शहजाद पूनावाला का कांग्रेस पर हमला: बोले- RSS के कार्यक्रम में शामिल होने पर प्रतिबंध नहीं

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला का कांग्रेस पर हमला।
भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस की असहिष्णुता का एक और प्रमाण आज सामने निकलकर आया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने एक कर्मचारी को आरएसएस के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए निलंबित कर दिया गया है। जबकि यह स्पष्ट है कि ऐसा कोई प्रतिबंध किसी भी कर्मचारी पर नहीं है। उन्होंने कहा कि आरएसएस एक राजनीतिक नहीं बल्कि सांस्कृतिक और राष्ट्रवादी संगठन है।
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वे SDPI और PFI अलगाववादी और आतंकवादी मानसिकता और प्रवृत्ति वाले संगठनों की पैरवी करते हैं... दूसरी तरफ राष्ट्रवादी संगठन के खिलाफ कांग्रेस पार्टी असहिष्णुता दिखाते हुए कभी प्रतिबंध लगाती है, कभी उन्हें सरकारी जमीन पर कार्यक्रम करने से रोकती है। अब उन्होंने एक कर्मचारी को RSS के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए निलंबित कर दिया है। सुनिये उनका पूरा बयान...
#WATCH | दिल्ली: भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "कांग्रेस की असहिष्णुता का एक और प्रमाण आज सामने निकलकर आया है। वैसे तो वे SDPI और PFI अलगाववादी और आतंकवादी मानसिकता और प्रवृत्ति वाले संगठनों की पैरवी करते हैं... दूसरी तरफ राष्ट्रवादी संगठन के खिलाफ कांग्रेस पार्टी असहिष्णुता… pic.twitter.com/GdsAyGz1Om
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 18, 2025
इस अधिकारी के निलंबन पर भड़के
कर्नाटक में पंचायत अधिकारी प्रवीण कुमार को आरएसएस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया। भाजपा ने इसे कांग्रेस की विकृत और हिंदू विरोधी मानसिकता बताया।
यह है पूरा मामला
आरएसएस की ओर से 12 अक्टूबर को लिंगसुगुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रायपुर जिले के सिरवार तालुक के पंचायत विकास अधिकारी प्रवीध कुमार आरएसएस की वर्दी में रूट मार्च में नजर आए थे। ऐसे में ग्रामीण विकास और पंचायत राज विभाग की ओर से आरएसएस के शताब्दी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इसके बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईएएस अधिकारी अरुंधति चंद्रशेखर की ओर से जारी आदेशों में कहा कि गया कि उनके कार्यों ने सिविल सेवा आचरण नियमों का उल्लंघन किया है। विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं। अगली सूचना तक जीवन निर्वाह भत्ते के साथ निलंबन बरकरार रहेगा।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
