शुरू हुआ शाहबेरी-क्रॉसिंग रिपब्लिक लिंक रोड: ग्रेटर नोएडा से गाजियाबाद का सफर आसान, अब गौड़ चौक पर होगा निर्माण

ग्रेटर नोएडा से गाजियाबाद का सफर आसान, अब गौड़ चौक पर होगा निर्माण
X
Shahberi Crossing Link Road: ग्रेटर नोएडा वेस्ट को गाजियाबाद से जोड़ने वाला रास्ता शाहबेरी-क्रॉसिंग रिपब्लिक लिंक रोड दो महीने बाद फिर से शुरू हो गया है। इसके बाद ताज हाईवे पर 720 मीटर लंबा छह लेन बनाया जाएगा।

Shahberi Crossing Republic Link Road: दो महीने से शाहबेरी क्रॉसिंग रिपब्लिक लिंक रोड के चौड़ीकरण का काम चल रहा था, जिसके कारण ग्रेटर नोएडा वेस्ट और गाजियाबाद को जोड़ने वाले इस रास्ते को बंद कर दिया गया था। हालांकि दो महीने बाद चौड़ीकरण का काम पूरा होने के बाद इसे दोबारा शुरू कर दिया गया है। इस रास्ते के शुरू होने से दिल्ली और गाजियाबाद आने-जाने वाले लाखों यात्रियों को ट्रैफिक समस्या से राहत मिलने की उम्मीद है।

3 मीटर चौड़ा किया गया रास्ता

जानकारी के अनुसार, पहले शाहबेरी क्रॉसिंग रिपब्लिक लिंक रोड 15 मीटर चौड़ी थी। अब इस रास्ते को दोनों तरफ से 1.5-1.5 मीटर चौड़ा किया गया है। अब ये रास्ता 3 मीटर और चौड़ा हो गया है, जिसके बाद इसकी चौड़ाई 18 मीटर हो गई है। बता दें कि ये रास्ता पहले संकरा था, जिसके कारण दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती थी। अब सड़क के चौड़ीकरण के बाद दोनों साइडों से वाहन आसानी से निकल सकेंगे। सड़क के किनारे जल निकासी की व्यवस्था को भी दुरुस्त किया गया है, ताकि बारिश के मौसम में सड़क पर जलभराव न हो।

तीन किलोमीटर लंबा हिस्सा दो महीने से था बंद

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने बताया कि शाहबेरी बाजार इलाके से रोजाना लाखों ऑफिस कर्मचारी, छात्र और स्थानीय निवासियों के साथ ही व्यावसायिक वाहनों का आवागमन बना रहता है। पहले ये रास्ता संकरा था, जिसके कारण लोगों को जाम की स्थिति का सामना करना पड़ता था। इसके कारण इस रास्ते का चौड़ीकरण किया गया। इस दौरान तीन किलोमीटर हिस्सा खंड इटेड़ा को शाहबेरी होते हुए क्रॉसिंग रिपब्लिक से जोड़ने वाले रास्ते को 25 मार्च से बंद कर दिया गया था। इसे पूरा होने में लगभग दो महीनों का समय लगा और लगभग 4 करोड़ रुपए का खर्च आया है। अब ये हिस्सा चौड़ा हो चुका है और इस पर लोगों का आवागमन शुरू हो चुका है।

ताज हाईवे पर बनेगा 720 मीटर लंबा अंडरपास

बता दें कि ग्रेटर नोएडा और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के बीच की कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए ताज हाईवे पर 720 मीटर लंबा छह लेन का अंडरपास बनाया जा रहा है। इस अंडरपास को बनाने के लिए डेढ़ साल का समय निर्धारित की गई है। गौड़ चौक पर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इसके लिए हाईवे पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया जाएगा। भारी वाहनों का रूट शाहबेरी-क्रॉसिंग रोड की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story