Canada Breaking: कपिल शर्मा को आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दी धमकी, पूछा सवाल

Pannu open threat to Kapil Sharma
X

आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कपिल शर्मा को दी खुली धमकी। 

कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर कई राउंड की फायरिंग हुई थी। आतंकी पन्नू ने इस घटना को संदिग्ध बताकर कपिल शर्मा को हिंदुस्तान लौटने की धमकी दी है।

बॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैप्स कैफे पर फायरिंग के बाद अब खालिस्तान की मांग करने वाली संस्था सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने धमकी दी है। अपनी वीडियो संदेश में पन्नू ने कहा कि कपिल के कैफे पर फायरिंग की घटना संदिग्ध लगती है।

पन्नू ने स्पष्ट धमकी दी कि कनाडा तुम्हारे खेल का मैदान नहीं है। अपना पैसा लो और वापस हिदुस्तान जाओ। यही नहीं पन्नू ने कपिल शर्मा को हिंदुत्व निवेशक बताकर मोदी समर्थक निवेशकों को भी वापस हिंदुस्तान जाने की धमकी दी है।

देश के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने कनाडा में कैप्स कैफे खोला है। उद्घाटन के तीन दिन बाद ही इस कैफे पर कई राउंड फायरिंग हुई थी। जर्मनी में स्थित बब्बर खालसा के ऑपरेटिव हरजीत सिंह लड्डी ने इस वारदात की जानकारी ली थी। यह संगठन खालिस्तान का समर्थन करता है। पन्नू ने अब वीडियो जारी कर कपिल शर्मा को खुली धमकी दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कहा कि कनाडा तुम्हारा प्लेग्राउंड नहीं है। अपने खुन का पैसा हिंदस्तान ले जाओ। कनाडा व्यापार के नाम पर अपनी जमीन पर हिंसक हिंदुत्व विचारधारा को पनपने नहीं देगा।

पन्नू ने सवाल भी पूछा। उसने कहा कि कपिल शर्मा मेरा भारत महान का नारा लगाते हैं, खुलेआम मोदी के हिंदुत्व का समर्थन करते हैं। वे मोदी के भारत में निवेश करने की बजाए कनाडा में क्यों निवेश कर रहे हैं। पन्नू ने कहा कि कपिल को हिंदुस्तान जाकर ही निवेश करना चाहिए।

'हम हार नहीं मानेंगे'

कैप्स कैफे पर फायरिंग के बाद से कपिल शर्मा और उनकी पत्नी चतरथ सदमे में हैं। कैप्स कैफे के अधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर उनकी पहली प्रतिक्रिया साझा की थी। पोस्ट में लिखा था, 'हमने स्वादिष्ट कॉफी और दोस्ताना बातचीत के माध्यम से गर्मजोशी से लोगों को जोड़ने और खुशी लाने की उम्मीद से कैप्स कैफे खोला था। उस सपने का हिंसा से जुड़ना दिल दहलाने वाला है।

उन्होंने लिखा कि हम इस सदमे से उबर रहे हैं, लेकिन हम हार नहीं मानेंगे। उन्होंने हिंसा के खिलाफ मजबूती से खड़े होने और समर्थन करने वाला का आभार जताया। कहा कि सुनिश्चित करें कि कैप्स कैफे गर्मजोशी और समुदाय का एक स्थान बना रहे। हम सभी की ओर से आप सभी का धन्यवाद, जल्द ही बेहतर आसमान के नीचे मुलाकात होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story