Chaitanyanand: 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा गया चैतन्यानंद, 'बोला- बाहर आने दो, तब...'

चैतन्यानंद सरस्वती को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया।
Chaitanyanand Saraswati: दिल्ली के एक निजी संस्थान में पढ़ने वाली 17 छात्राओं का उत्पीड़न के आरोपी स्वयंभू बाबा चैतन्यानंद सरस्वती को रविवार सुबह गिरफ्तार किया गया। इसके बाद उसे पटियाला हाउस कोर्ट में मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। इस दौरान पुलिस ने कोर्ट से मांग की थी कि वे आरोपी की 5 दिन पुलिस रिमांड पर भेजें। कोर्ट ने इस मांग को स्वीकार करते हुए पांच दिन की रिमांड को मंजूरी दे दी है।
कोर्ट में अंदर जाते समय मीडिया ने आरोपी चैतन्यानंद से सवाल किए, तो उसने कहा, 'जब बाहर आऊंगा, तब बताऊंगा।' छात्राओं से यौन शोषण के आरोपी चैतन्यानंद सरस्वती को रविवार सुबह आगरा से गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले उसके लिस ने उसकी आठ करोड़ रुपये की संपत्ति ‘फ्रीज’ कर दी थी। पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही वो फरार हो गया था। दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि वो आगरा के एक होटल में छिपा हुआ है।
दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी स्वयंभू बाबा चैतन्यानंद सरस्वती को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस ने स्पेशल टीम गठित की थी। सूचना के आधार पर हमने आगरा के ताजगंज इलाके के एक होटल से रविवार सुबह लगभग साढ़े 3 बजे गिरफ्तार किया गया है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद वो 4 अगस्त को फरार हो गया था। वहीं होटल के कर्मचारियों ने बताया कि 27 सितंबर को चैतन्यानंद सरस्वती ने शाम लगभग 4 बजे पार्थ सारथी नाम से होटल में कमरा लिया। उसे कमरा नंबर 101 ठहरने के लिए दिया गया था।
बता दें कि 17 छात्राओं की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई है, जिसमें बताया गया है कि दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के एक मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के पूर्व अध्यक्ष चैतन्यानंद ने कथित तौर पर छात्राओं के साथ यौन शोषण किया। जबरन उन्हें अपने कमरे में देर रात आने को कहा। उन्हें वल्गर मैसेज भेजे। फोन के जरिए छात्राओं पर नजर रखी।
