Sewage Treatment Plant: ओखला में तैयार सबसे बड़ा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, जानें दिल्ली जल बोर्ड कब करेगा उद्घाटन

Okhla Sewage Treatment Plant
X

ओखला सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट।

Sewage Treatment Plant: दिल्ली के ओखला में सबसे बड़े सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन किया जा रहा है। इसे बनाने में लगभग 1161.18 करोड़ रुपए की लागत आई है।

Sewage Treatment Plant: दिल्ली जल बोर्ड ओखला में अपने सबसे बड़े सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन करने जा रहा है। 30 सितंबर को ओखला में सबसे बड़े 124 मिलियन गैलन प्रतिदिन की क्षमता वाले सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन होगा। इस उद्घाटन समारोह में जापानी प्रतिनिधियों समेत लगभग 6000 लोगों को आमंत्रित किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इसके मुख्य अतिथि होंगे। सीएम रेखा गुप्ता और मंत्री प्रवेश वर्मा इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

दिल्ली जल बोर्ड के एक अधिकारी ने मीडिया रिपोर्ट्स में बताया कि ये सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट न केवल देश की सबसे बड़ी सुविधा होगा, बल्कि एशिया का सबसे बड़ा प्लांट होगा। इसके उद्घाटन को भव्य बनाने की तैयारी की जा रही है। इस उद्घाटन में आसपास के इलाकों से आमजन, जनप्रतिनिधियों और विधायकों को आमंत्रित किया जाएगा।

बता दें कि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट प्रोजेक्ट के लिए जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (JICA) ने आर्थिक मदद की है। इसके कारण जापान के प्रतिनिधियों को भी इस समारोह में आमंत्रित किया जाएगा। इससे पहले भी JICA के प्रतिनिधियों ने जापानी संसद के अन्य सदस्यों और जापान दूतावास के अधिकारियों के साथ WWTP सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का दौरा किया गया था।

इस प्रोजेक्ट को बनाने में 1161.18 करोड़ रुपए का खर्च आया। इसमें सिविल वर्क, एक साल की डिफेक्ट लायबिलिटी और 10 साल के संचालन और रखरखाव की लागत को भी शामिल किया गया है। ये प्रोजेक्ट 40 एकड़ में फैला है। अप्रैल में इसका निर्माण कार्य पूरा हो गया था। इसके बाद से इसका ट्रायल चल रहा था। पहले यहां पर चार छोटे सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट थे। नए प्लांट को इनकी जगह पर ही बनाया गया। बता दें कि 2019 में पिछली सरकार के तहत इस प्लांट का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। कोविड महामारी और प्रदूषण की वजह से निर्माण पर प्रतिबंध जैसी रुकावटों के कारण इसे पूरा होने में देर हुई। पहले इसे साल 2022 में पूरा किया जाना था। हालांकि रुकावटों के कारण देरी होती रही और अब साल 2025 में इसे पूरा किया गया। अब 30 सितंबर 2025 में इसका उद्घाटन किया जा रहा है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story