Serial Killer: पैरोल पर बाहर आया सीरियल किलर फरार, तिहाड़ जेल और लखनऊ पुलिस में मचा हड़कंप

Serial Killer Sohrab Absconded from Tihar Jail
X

तिहाड़ जेल से पैरोल पर बाहर निकला सीरियल किलर फरार।

Serial Killer: तिहाड़ जेल में सजा काट रहे सीरियल किलर सोहराब को तीन दिनों की पैरोल मिली थी। वो जेल से बाहर तो आया, लेकिन वापस नहीं गया। उसकी तलाश जारी है।

Serial Killer Sohrab: तिहाड़ जेल में सजा काट रहा सीरियल किलर सोहराब पैरोल पर बाहर आया और लेकिन पैराल के दौरान फरार हो गया। सोहराब को तीन दिनों की पैरोल मिली थी, जिसके तहत वो जेल से बाहर आया था। हालांकि पैरोल की समयावधि खत्म हो जाने के बाद भी वो जेल नहीं लौटा। जब जेल प्रशासन को इसकी सूचना मिली, तो आनन-फानन में जेल प्रशासन ने लखनऊ पुलिस के साथ मिलकर सीरियल किलर सोहराब को ढूंढना शुरू कर दिया।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद सोहराब को उसकी पत्नी से मिलने के लिए तीन दिनों की पैरोल मिली थी। हालांकि पत्नी से मुलाकात के बाद वो जेल वापस नहीं पहुंचा, तो जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया।

बता दें कि सोहराब एक खतरनाक अपराधी और सीरियल किलर है। उसने एक नहीं अनेकों हत्याएं की हैं। सोहराब ने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार के समय लखनऊ के सआदतगंज में पूर्व सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के नाती की भी हत्या कराई थी। हालांकि इस दौरान सोहराब जेल में बंद था, लेकिन उसने साजिश रचकर उसकी हत्या कराई थी। इसके बाद सोहराब लखनऊ के अमीनाबाद में बीजेपी के पार्षद पप्पू पांडे की हत्या में शामिल रहा। उसने शूटर को सुपारी देकर पूर्व पार्षद की हत्या कराई थी।

साल 2005 की बात है, जब लखनऊ में सोहराब के छोटे भाई शहजादे की रमजान के महीने में हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से ही सोहराब और उसके तीन भाइयों के सिर पर बदला लेने के लिए खून सवार था। भाई की हत्या के एक साल बाद सोहराब और उसके भाई सलीम और रुस्तम ने अपने भाई की हत्या करने वालों की हत्या करा दी।

हत्या करने से पहले सोहराब ने लखनऊ के तत्कालीन एसएसपी को फोन कर कहा था कि 'मैं अपने भाई की हत्या का बदला लेने जा रहा हूं, रोक सकते हो तो, रोक लो।' इसके बाद तीनों भाइयों ने मिलकर शहजादे के हत्यारोपियों को मौत के घाट उतार दिया था।

अब सोहराब पैरोल पर अपनी पत्नी से मिलने के लिए बाहर निकला और प्रशासन को चकमा देकर फरार हो गया। जब इस मामले की सूचना पुलिस प्रशासन को मिला, तो हड़कंप मच गया। तिहाड़ जेल प्रशासन ने पुलिस को संपर्क किया और सोहराब को ढूंढने की कोशिश की जा रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story