Seema Haider: मेरी मां बीमार है... यह कहकर सीमा हैदर ने छोड़ा ससुराल का घर

Seema Haider Sachin Meena
X

सचिन मीणा और सीमा हैदर

नोएडा में दो साल से रह रही सीमा हैदर ने पहली बार 'दहलीज' लांघ दी है। ससुरालियों को बताया कि उनकी मां की तबीयत खराब है, इसलिए उन्हें जाना पड़ेगा।

भारत आने के करीब दो साल बाद सीमा हैदर ने पहली बार नोएडा की दहलीज लांघ दी है। नोएडा छोड़ने से पहले ससुरालियों को बताया कि उनकी मां की तबीयत खराब है, इसलिए उनसे मिलना चाहती है। ससुरालियों ने भी कोई आपत्ति नहीं जताई। इसके बाद सीमा हैदर सीधे दिल्ली पहुंच गई, जहां उन्होंने अपने भाई एपी सिंह से मुलाकात की। इसके बाद उनकी बीमार मां का हालचाल जाना।

सीमा हैदर ने कहा कि एपी सिंह मेरे भाई हैं। वो पहली बार दिल्ली के मायके पहुंची हूं क्योंकि उनकी मां बीमार है। उनका हालचाल पूछने आई हूं। सीमा हैदर ने इस मुलाकात का वीडियो बनाकर यूट्यूब चैनल पर भी पोस्ट कर दिया।

पति और बच्चे भी साथ दिखे

इस वीडियो में सीमा हैदर के साथ उनके पति सचिन मीणा और बच्चे भी दिखाई दिए। एपी सिंह उन्हें अपना घर दिखाते नजर आए। मां से मुलाकात कराई। इसके बाद पूरे परिवार को खाना खिलाया।

पहली बार छोड़ा नोएडा

सीमा हैदर मई 2023 में पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आई थीं। उन्होंने सचिन मीणा से शादी कर ली। शादी के बाद से वो रबुपुरा स्थित ससुराल के घर में सीमित रही। हालांकि वो शॉपिंग और अन्य कार्यों के चलते घर से बाहर निकलती थीं, लेकिन नोएडा से कही बाहर नहीं गईं। यह पहला मौका है, जब सीमा ने नोएडा की दहलीज लांघकर दिल्ली पहुंची है।

बता दें कि सीमा हैदर जमानत के बाद से सचिन मीणा की पत्नी के रूप में रह रही हैं। उन्होंने यूट्यूब चैनल खोला, जिससे न केवल सीमा हैदर बल्कि सचिन की भी किस्मत खुल गई। सीमा हैदर का पाकिस्तान वापस लाने का दबाव उनके पाकिस्तानी पति ने समय समय पर बनाया, लेकिर अब हकीकत यह है कि सीमा सचिन की बेटी की मां भी बन चुकी है। सीमा का कहना है कि वो कभी भी पाकिस्तान नहीं लौटना चाहती, उसकी ससुराल और मायके अब भारत में ही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story