Seelampur Murder: दिल्ली के सीलमपुर में 15 साल के बच्चे की चाकू मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के सीलमपुर में 15 साल के नाबालिग की हत्या।
Seelampur Murder: पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में गुरुवार रात 8:27 बजे एक 15 वर्षीय नाबालिग बच्चे की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। हत्या की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पता चला कि स्थानीय लोग पहले ही उसे JPC अस्पताल ले जा चुके थे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस ने स्थानीय लोगों के बयान लिए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है।
मैकेनिक की दुकान में काम करता था मृतक
पुलिस जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान 15 वर्षीय करण के रूप में हुई है। करण के पिता का नाम तेजपाल है। मृतक करण न्यू सीलमपुर का रहने वाला था। पुलिस ने बताया कि करण सीलमपुर पुलिस चौकी के पास एक मैकेनिक की दुकान में काम करता था। पुलिस का कहना है कि बच्चे की हत्या की वजह का अब तक पता नहीं लग पाया है। आरोपी से पूछताछ के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा। इसके अलावा पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सबूत इकट्ठा किए हैं।
नाबालिग ने की हत्या
इस मामले में पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया है। बता दें कि आरोपी की उम्र करीब 13 साल है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि आपसी विवाद के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है। लेकिन पुलिस इस मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रही है।
