Security Guard Death: इंद्रलोक में दर्दनाक हादसा, पानी की टंकी में डूबने से गार्ड की मौत

Security Guard drown in Water Tank
X

पानी की टंकी में डूबने से सुरक्षा गार्ड की मौत।

Security Guard Death: इंद्रलोक इलाके के राजकीय सर्वोदय कन्या विद्यालय में एक 50 वर्षीय सुरक्षा गार्ड की पानी की टंकी में गिरने से मौत हो गई। कहा जा रहा है कि संतुलन बिगड़ने के कारण वो पानी की टंकी में गिर गए थे।

Delhi News: दिल्ली के इंद्रलोक इलाके के राजकीय सर्वोदय कन्या विद्यालय में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक सुरक्षा गार्ड की पानी की टंकी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान शास्त्री नगर निवासी, 50 वर्षीय धर्मेंद्र के रूप में हुई है, जो लंबे समय से स्कूल में कार्यरत थे। घटना का एक सीसीटी फुटेज देखा गया, जिसमें गार्ड रात लगभग 9:30 बजे वे सीढ़ी लेकर पानी की टंकी की तरफ जाते दिखाई दिए थे।

रात की शिफ्ट में ड्यूटी करते थे गार्ड धर्मेंद्र

जानकारी के अनुसार, गार्ड धर्मेंद्र रात की शिफ्ट में गार्ड की ड्यूटी करते थे। गुरुवार को रोज की तह वे पानी की टंकी में पानी का स्तर देखने के लिए गए थे। इस दौरान वे पानी का अंदाजा लगाने के लिए टंकी में झांक रहे थे। अंधेरे के कारण साफ दिखाई न देने पर वे थोड़ा और झुके गए और उनका संतुलन बिगड़ गया और वे पानी की टंकी में जा गिरे। पानी गहरा होने के कारण उनकी मौत हो गई।

दूसरी शिफ्ट में गार्ड के आने पर हुई जानकारी

सुबह तक वे उसी टंकी में पड़े रहे। दूसरी शिफ्ट का गार्ड ड्यूटी पर आया, तो गेट बंद था और धर्मेंद्र से संपर्क नहीं हो पा रहा था। उसने परिवार और स्कूल प्रशासन को इस बारे में जानकारी दी। इसके बाद उनकी खोजबीन शुरू की गई। तलाशी के दौरान धप्मेंद्र का शव पानी की टंकी में पड़ा मिला।

'प्रारंभिक जांच में लग रहा हादसा'

इस मामले में पुलिस को तुरंत सूचना दी गई। सराय रोहिल्ला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दीपचंद बंधु अस्पताल भेजा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच में ये मामला हादसे का ही लग रहा है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह पता चल सकेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story