School Closed: गाजियाबाद, नोएडा- ग्रेटर नोएडा में 1 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, जानिए क्यों लिया फैसला?

Schools in Ghaziabad and Gautam Buddh Nagar will remain closed until January 1 2026
X
गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में 1 जनवरी 2026 तक बंद रहेंगे स्कूल
राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 29 दिसंबर से 1 जनवरी 2026 तक 12वीं तक के सभी स्कूलों की छुट्टी रहेंगी।

School Closed : उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत पूरे राज्य के स्कूल 1 जनवरी तक बंद रहेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चों की सेहत और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है। यह आदेश नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों पर लागू होता है, जिसमें सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी बोर्ड के स्कूल भी शामिल हैं।

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

राज्य में पिछले कुछ दिनों से शीतलहर चल रही है,जिससे तापमान काफी गिर गया है। सुबह के समय घना कोहरा छाया रहता है। जिससे सड़कों पर दृश्यता बहुत कम हो जाती है। बच्चों को स्कूल आने-जाने में परेशानी हो रही है और ठंड से बीमार होने का खतरा बढ़ गया है। जिला प्रशासन ने गौतमबुद्ध नगर और गाजियाबाद में अलग से आदेश जारी कर इसकी पुष्टि की है। मौसम विभाग ने भी आने वाले दिनों में ठंड और कोहरे की चेतावनी दी है।

29 दिसंबर से 1 जनवरी 2026 तक बंद रहेंगे स्कूल

यह छुट्टी 29 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 1 जनवरी 2026 तक चलेगी। इसके बाद स्कूल सामान्य रूप से खुलेंगे, लेकिन अगर ठंड ज्यादा बढ़ी तो छुट्टी आगे भी बढ़ाई जा सकती है। अभिभावकों से अपील है कि बच्चों को घर पर रखें और उनकी सेहत का ख्याल रखें। सरकार ने ठंड से राहत के लिए अलाव और आश्रय स्थलों की भी व्यवस्था की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story