छठ के बाद 'महायुद्ध': सौरभ भारद्वाज ने सीएम रेखा पर कसा तंज, बोले- बीजेपी का प्लान बिगाड़ा

politics on Chhath Puja
X

मंत्री प्रवेश वर्मा और आप नेता सौरभ भारद्वाज। 

आप दिल्ली के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज का आरोप है कि नकली यमुना बनाने की वजह से प्रधानमंत्री का छठ पूजा में शामिल होने का कार्यक्रम टाल दिया गया। उन्होंने काले कौवे की फोटो दिखाकर झूठ न बोलने की सलाह दी।

छठ पूजा संपन्न होने के बाद भी दिल्ली की भाजपा सरकार और आम आदमी पार्टी के बीच सियासी जंग जारी है। एक-दूसरे के खिलाफ तीखी बयानबाजी हो रही है। मंत्री कपिल मिश्रा ने छठ पूजा संपन्न होने के बाद कहा था कि केजरीवाल गया, झाग गया। वहीं, सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 'झूठ बोले कौआ काटे' का उल्लेख करते हुए रेखा गुप्ता की सरकार पर तंज कसा है।

आप दिल्ली के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पिछले कई दिनों से दिल्ली की बीजेपी सरकार यह दिखाने का प्रयास कर रही है कि यमुना साफ हो रही है। इस पर भरोसा करके प्रधानमंत्री के दिल्ली में छठ पूजा का कार्यक्रम तय हुआ। उन्होंने कहा कि हमने जब नकली यमुना की पोल खोली तो यह मामला वायरल हो गया। ऐसे में प्रधानमंत्री के 'नकली यमुना' में छह पूजा के कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा। यह सब बिहार चुनाव से पहले हुआ है। बीजेपी की टॉप लीडरशिप दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार से शर्मिंदा है क्योंकि रेखा सरकार ने पूरा प्लान ही चौपट कर दिया है।

काले कौवे की तस्वीर दिखाई

सौरभ भारद्वाज ने काले कौवे की तस्वीर दिखाई। उन्होंने कहा, झूठ बोले, कौवा काटे, काले कौवे से डरियो। उन्होंने कई तस्वीरे शेयर करते हुए कहा कि प्रदूषण और बेरोजगारी जैसे तमाम आंकड़ों पर अब बहस शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले भी इन्होंने नकली क्लासरूम बनाया था। अब कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री एक महिला से मिले, वहां नकली झोपड़ी बनाई गई थी। उन्होंने कहा कि भाजपा को झूठ बोलने की आदत है, लेकिन अब जनता यह सब जान समझ पा रही है।

छठ खत्म, आप की राजनीति खत्म

दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा छठ पूजा संपन्न होने के बाद घाटों की सफाई के लिए मैदान में उतरे। इस दौरान 'आप' की तरफ से लगाए गए आरोपों पर जवाब दिया कि छठ पूजा खत्म, आप की राजनीति खत्म। अब उनके पास कोई मुद्दा नहीं। प्रदूषण के सवाल पर कहा कि हम दिल्ली के वायु प्रदूषण को कम करने के लिए दुनिया की सबसे अच्छी तकनीक का इस्तेमाल करेंगे।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story