Saurabh Bhardwaj: सीएम रेखा गुप्ता ने किया धन्यवाद तो भड़के सौरभ भारद्वाज, जानें पूरा मामला

Saurabh Bhardwaj took a dig at CM Rekha Gupta
X

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने सीएम रेखा गुप्ता पर कसा तंज

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि भाजपा छोटी बातों को बढ़ा चढ़ाकर पेश करते हैं। उन्होंने सीएम रेखा गुप्ता के 'बार-बार' आभार बोलने को भी सियासी मुद्दा बना दिया।

केंद्र सरकार की ओर से दिल्ली के आधारभूत ढांचे को सशक्त बनाने के लिए 821.26 करोड़ रुपये की विशेष सहायता राशि स्वीकृत की गई। आम आदमी पार्टी दिल्ली के प्रदेशाध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने इस विशेष सहायता राशि को लेकर दिल्ली भाजपा सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सीएम रेखा गुप्ता इस राशि के लिए बार-बार आभार जता रही है, उससे भाजपा की पोल खुल गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले जो राशि मिलती थी, उसकी तुलना में इस बार केंद्र ने कम राशि स्वीकृत की है।

मीडिया से बातचीत में सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा सरकार ने दिल्ली का बजट 70 हजार करोड़ से 1 लाख करोड़ किया था, तभी हमने कहा था कि ये लोग झूठ बोल रहे हैं। अब जिस तरह से सीएम रेखा गुप्ता बार-बार 800 करोड़ रुपये के लिए आभार जता रही है, उससे बीजेपी की पोल खुल गई है। उन्होंने पूछा कि अगर किसी सरकार के पास 30 हजार करोड़ रुपये ज्यादा हो तो वे 800 करोड़ रुपये के लिए धन्यवाद क्यों कर रहे हैं।

भारद्वाज ने कहा कि इन्होंने 30 हजार करोड़ रुपये बढ़ाने की जो बात कही थी, वो झूठ है। पहले तो बड़ी बड़ी बात कर चुके हैं, अब पैसा केंद्र सरकार से मांग रहे हैं। लेकिन, केंद्र सरकार ने भी ज्यादा पैसा नहीं दिया है, 800 करोड़ रुपये ही दिए हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए भी पहले से इससे ज्यादा पैसा आता रहा है। उन्होंने कहा कि इस राशि को लेकर बेवजह बबल्स बना रहे हैं।

सीएम रेखा गुप्ता ने जताया था आभार

दिल्ली सरकार के मंत्रियों ने केंद्र से मिली विशेष सहायता राशि के लिए आभार जताया था। सीएम रेखा गुप्ता ने भी पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया। सीएम रेखा गुप्ता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा था कि इस राशि से स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन, जल, आवास, ऊर्जा और एमआरटीसी फेज 4 समेत 33 परियोजनाएं संचालित होंगी।

उन्होंने मोदी सरकार के निर्णय को विकसित भारत के संकल्प को विकसित दिल्ली में रूपांतरित करने की दिशा में दूरदर्शी कदम बताया। कहा कि दिल्ली सरकार इन परियोजनाओं को समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के लिए संकल्पबद्ध है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story