AAP vs BJP: गाजीपुर लैंडफिल में लगी आग, सौरभ भारद्वाज बोले- नेहरू जी... शाम तक इस्तीफा दें

Saurabh Bhardwaj targeted the BJP
X

सौरभ भारद्वाज ने भाजपा पर साधा निशाना

गाजीपुर लैंडफिल में शुक्रवार सुबह आग लगने से आसपास के इलाके में फैले धुएं से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस आग ने शहर में राजनीतिक पारा चढ़ा दिया है।

दिल्ली गाजीपुर के लैंडफिल इलाके में शुक्रवार सुबह एक बार फिर से धुएं का गुब्बारा उठता दिखाई दिया। दमकल विभाग को इसकी जानकारी सुबह करीब साढ़े 11 बजे के आसपास मिली। सूचना मिलते ही विभाग ने दमकल गाड़ियां तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हो गईं। कूड़े के पहाड़ में लगी आग के कारण इसका धुआं आसपास के इलाकों में फैल गया, जिसके चलते इस क्षेत्र में लोगों को सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ा। कूड़े में लगी आग की वजह से पूरे क्षेत्र में दुर्गंध भी फैल गई और विजिबिलिटी भी कम हो गई। इस मामले को लेकर 'आप' नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी सरकार निशाना साधा है।

नेहरू जी शाम तक दें इस्तीफा

सौरभ भारद्वाज ने भारतीय जनता पार्टी पर दिल्ली शहर को दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बनाने का आरोप लगाया। इसके अलावा x पर एक वीडियो करके सरकार पर तंज कसते हुए लिखा कि, 'नेहरू जी आपकी MCD ने गाजीपुर लैंडफिल में आग लगा रखी है । अगर आग नहीं बुझी तो शाम तक मेयर के पद से इस्तीफा देना पड़ेगा।'

बीजेपी ने आप पर किया पलटवार

इस पर दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिरसा ने पलटवार किया। उन्होंने दिल्ली में प्रदूषण के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार बताया। उन्होंने आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आप के उनके पार्षद कचरा जलाकर प्रदूषण फैलाने का काम करते हैं। उन्होंने त्रिलोकपुरी के विधायक द्वार शेयर किए गए वीडियो का हवाला देते हुए कहा कि लैंडफिल साइट पर 'आप' पार्षद विजय कुमार ने आग लगाई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story