Politics on Artificial Rain: दिल्ली में कृत्रिम बारिश को लेकर भड़के सौरभ भारद्वाज, बोले- फुलेरा की पंचायत क्यों लगी?

Politics on Artificial Rain
X

कृत्रिम बारिश को लेकर भड़के सौरभ भारद्वाज

आम आदमी पार्टी दिल्ली के संयोजक सौरभ भारद्वाज ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम रेखा गुप्ता की सरकार पर जमकर निशाना साधा। जानिये क्या-क्या लगाए आरोप...

दिल्ली के लोगों को उमस भरी गर्मी के चलते भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली सरकार ने वादा किया था कि जून के महीने में कृत्रिम बारिश कराएंगे, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है। यह दिल्ली के लोगों के साथ भारी मजाक है। यह बात आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार को फुलेरा की पंचायत बनाकर रख दिया गया है। उन्होंने कहा कि हम दिल्ली सरकार के खिलाफ जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। अगर इसमें कोई दिक्कत आती है, तो इसके लिए दिल्ली पुलिस के अधिकारी ही सीधे जिम्मेदार होंगे।

आम आदमी पार्टी दिल्ली के संयोजक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमारी सरकार ने नवंबर और दिसंबर महीने के दौरान वायु प्रदूषण को कम करने के लिए कृत्रिम बारिश का प्रस्ताव रखा था, लेकिन बीजेपी और केंद्र सरकार ने हमारा मजाक बनाया और अनुमति देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले रेखा गुप्ता जी ने कहा कि अब हम जून के महीने में आर्टिफिशियल रेन कराएंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ है। यह दिल्लीवालों के साथ मजाक है। उन्होंने कहा कि कृत्रिम बारिश को लेकर भाजपा पूरी तरह से एक्सपोज हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी ने दिल्ली की सरकार को फुलेरा की पंचायत बनाकर रख दिया है। अभी बारिश नहीं हो रही है, तो कृत्रिम बारिश भी नहीं करा रहे हैं। जब बारिश हो जाएगी, तब बोलेंगे कि हमने कृत्रिम बारिश कराई है। उन्होंने कहा कि सर्दियों के दौरान भयानक प्रदूषण होता है, तभी कृत्रिम बारिश कराई जानी चाहिए। अगर अभी कृत्रिम बारिश कराई जाती है, तो इसका कोई फायदा नहीं है।

जंतर मंतर पर दिया जाएगा विशाल धरना

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में गरीबों के घरों को भी तोड़ा जा रहा है। बीजेपी ने वादा किया था कि झुग्गी की बजाए मकान मिलेगा, लेकिन गरीबों को सड़कों पर छोड़ दिया है। इस तानाशाही के खिलाफ 29 जून को जंतर-मंतर पर विशाल धरना होगा। उन्होंने कहा कि कोर्ट के तमाम आदेश हैं कि सरकार के खिलाफ कोई आवाज उठाना चाहता है तो वह जंतर मंतर पर जाकर अपनी आवाज उठा सकता है। उन्होंने कहा कि हम जंतर मंतर पर प्रदर्शन करेंगे, यह हमारा मौलिक अधिकार है। अगर इसमें किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो दिल्ली पुलिस और उनके अफसर जिम्मेदार होंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story