Delhi Blast: सौरभ भारद्वाज ने बम धमाके में घायलों पर उठाया सवाल, यूजर्स ने लगाई लताड़

Saurabh Bhardwaj Controversial Post on Delhi Blast Injured
X

सौरभ भारद्वाज की दिल्ली विस्फोट में घायलों पर विवादित पोस्ट।

Delhi Blast: पीएम मोदी और सीएम रेखा दिल्ली बम धमाकों में घायल होने वाले मरीजों से मिलने गए। इसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुईं। सौरभ भारद्वाज ने इन फोटोज को लेकर निशाना साधा।

Delhi Blast: 10 नवंबर को दिल्ली के लाल किला के पास हुए बम धमाके ने लोगों को डरा दिया है। जिन लोगों ने अपनों को खोया उनका दर्द बयां नहीं किया जा सकता। हालांकि जो लोग इस धमाके में घायल हुए हैं, उनका एलएनजेपी अस्पताल में इलाज चल रहा है। सबसे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह घायलों से उसी रात मिलने गए। इसके बाद दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गु्प्ता घायलों से मिलने पहुंची। अगले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूटान से लौटकर सीधे अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने धमाके के घायलों से मुलाकात कर बातचीत की और उनका हालचाल लिया। वहीं अब इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने भी ट्वीट किया, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया यूजर्स ने लताड़ लगाई है।

सौरभ भारद्वाज ने किया ट्वीट

दरअसल, आम आदमी पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने अपने एक्स अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया। इसमें सीएम रेखा गुप्ता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ही मरीज से बात करते नजर आ रहे हैं लेकिन अलग-अलग समय पर। जब सीएम रेखा गुप्ता घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचीं, तब उस मरीज के पैर पर पट्टी बंधी थी और उसने एप्रिकॉन पहना था। उसके दूसरे पैर में जूता भी था। उसके अगले दिन जब पीएम मोदी उसी मरीज से मिले, तो मरीज ने अस्पताल का एप्रिकॉन पहना था। उसके उल्टे हाथ पर प्लास्टर चढ़ा हुआ था। उसके पैर में भी एड़ी तक पट्टी बंधी हुई थी। सौरभ भारद्वाज के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें लताड़ लगाई है।

सोशल मीडिया यूजर्स ने लगाई लताड़

एक यूजर ने रिप्लाई करते हुए लिखा, 'पहले दिन हाथ में प्लास्टर नहीं है, क्योंकि रेखा गुप्ता घटना के कुछ देर बाद ही हॉस्पिटल पहुंच गई थी, तुम निकम्मों की तरह घर नहीं बैठी। दूसरे दिन मरीज हॉस्पिटल की ड्रेस में है, जो नार्मल प्रैक्टिस है। जिन्होंने बॉम फोड़े हैं, उन पर एक ट्वीट नहीं और यहां अपने पेंच कस मरीज की ड्रेस और प्लास्टर में घुसा रहे हो।' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'अक़्ल के अंधों हॉस्पिटल में मरीज़ के लिए कम्फर्ट ड्रेस होता है । जो हर एक मरीज़ को दिया जाता है।'


वहीं किसी ने दावा किया कि ये दोनों व्यक्ति अलग हैं। वहीं एक यूजर ने लिखा कि सीएम घटना वाली रात ही घायल से मिलने गई थीं। पीएम मोदी अगले दिन गए थे। जब तक पीएम पहुंचे, तब तक एक्स-रे और बाकी जांचें हुईं और इसके बाद प्लास्टर डाला गया। वहीं चेहरे के घावों को लेकर सूजन के कहा कि एक फोटो में उनके फेस का लेफ्ट प्रोफाइल कैमरे में कैप्चर हुआ है, तो दूसरी फोटो में उसका राइट प्रोफाइल कैप्चर हुआ है। एक यूजर ने कहा कि पहला मरीज बेड नंबर 4 पर है और दूसरा 5 पर, दोनों मरीज अलग हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story