Delhi Politics: प्रेस वार्ता में मंत्री ने पंजाब का लिया नाम, सौरभ भारद्वाज बोले-कितना झूठ बोलेंगे?

AAP पर लगे आरोपों पर सौरभ भारद्वाज ने मनजिंदर सिंह सिरसा को दिया जवाब।
Delhi Politics: दिल्ली में प्रदूषण को लेकर राजनीति छिड़ गई है। बीजेपी और आम आदमी पार्टी के नेता एक दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं। हाल ही में दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के लोग धर्म की राजनीति कर रहे हैं। वे एक विशेष समुदाय को खुश रखने के लिए दिवाली को गलत बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने का कारण दिवाली नहीं बल्कि पंजाब किसानों द्वारा जलाई जाने वाली पराली है। उन्होंने ये भी कहा कि आप नेता किसानों से जबरन पराली जलवा रहे हैं। वहीं उनके इन आरोपों पर आप नेता सौरभ भारद्वाज ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी नेता पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा मंत्री की प्रेस कान्फ्रेंस में एक पत्रकार ने साफ पूछा था कि आम आदमी पार्टी का आरोप है कि दिल्ली की रात का प्रदूषण का CPCB और DPCC का लाइव प्रदूषण स्तर बहुत से स्टेशन का गायब था। इस पर मंत्री सिरसा ने कोई भी साफ जवाब नहीं दिया। सौरभ भारद्वाज ने मांग की कि दिल्ली सरकार उस डेटा को जनता के सामने रखे। उनका कहना है कि दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए डेटा और स्थानीय लोगों के फोन में ऐप पर दिए गए प्रदूषण के डेटा में जमीन आसमान का फर्क था।
अगर सरकार का डेटा कहीं पर 400 एक्यूआई दिखा रहा है, तो बहुत से लोगों के फोन में वो डेटा 1700 एक्यूआई तक दिखा रहा था। सरकार को इस बात का जवाब देना चाहिए कि दोनों डेटा में इतना फर्क क्यों था? उन्होंने कहा कि ये गंभीर बात है क्योंकि कोरोना के बाद से लाखों से लोगों को सांस से संबंधित समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इनमें अधिकतर लोग हिंदू हैं। ऐसे लोगों को थोड़ा सा भी प्रदूषण बढ़ने से सांस लेने में मुश्किल होती है और उनका दम घुटने लगता है। अगर आप गलत आंकड़े जारी करेंगे, तो वो लोग उसे सही मान कर घर से निकल जाएंगे और उन्हें परेशानी हो सकती है।
वहीं उन्होंने यमुना के प्रदूषण को लेकर कहा कि आपने कहा कि यमुना का प्रदूषण खत्म हो गया है। इस तरह से झूठ बोलकर आप लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। आप केमिकल का छिड़काव कर रहे हैं और कह रहे हैं प्रदूषण खत्म हो गया है। महिलाएं छठ पूजा के दिन पानी में खड़ी होती हैं। उनके छोटे-छोटे बच्चे भी पानी में खेलते हैं। आपके इस झूठ के कारण अगर कोई महिला या बच्चे उस पानी को पी लें, तो उनकी जान पर बन सकती है।
इसके अलावा उन्होंने किसानों के पराली जलाने के बारे में कहा कि दिल्ली के मंत्री ने कहा कि पंजाब में किसानों द्वारा दिवाली पर जानबूझकर पराली जलाई गई, ताकि इसका असर दिल्ली में दिखे। उन्होंने कहा कि मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि पंजाबी सिख कभी ऐसा नहीं कर सकते। उन्होंने हिंदुओं को बचाने के लिए अपने प्राण तक गंवा दिए। आप कह रहे हैं कि वे हिंदुओं का त्योहार खराब करना चाहते हैं। किसी पर कितना भी दबाव बने कोई भी पंजाबी किसान पराली नहीं दिवाली को बदनाम करने के लिए पराली नहीं जला सकता। उन्होंने कहा कि पंजाब का एक्यूआई 156 है और दिल्ली में एक्यूआई 400 से ऊपर है।
