'आप' का रियलिटी चेक?: दिल्ली बे-बस... सौरभ भारद्वाज यह बोलकर बीजेपी पर भड़के; जानिये वजह

आप दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज।
आम आदमी पार्टी, दिल्ली के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली परिवहन निगम के बेड़े में डीटीसी बसों की कमी का हवाला देते हुए सीएम रेखा गुप्ता की सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि दो से ढाई महीने के भीतर ही डीटीसी बस सर्विस को पटरी से उतार दिया। इस कारण यात्रियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी ऑफिस से घर जाने वाले यात्रियों को उठानी पड़ रही है। कई जगह तो ऑफिस जाने वाले भी परेशान हैं।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की ओर से डीटीसी की बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त सफर को लेकर पिंक सहेली स्मार्ट कार्ड योजना लॉन्च करते ही आम आदमी पार्टी ने इस मुद्दे को भी हथिया लिया है। आप दिल्ली के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने बीती रात आईटीओ स्थित बस स्टॉप पर पहुंचकर यात्रियों से बात की। यही नहीं, सुबह भी बस यात्रियों से बात कर उनकी समस्याएं पूछीं।
आप दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने आईटीओ के बस स्टॉप पर यात्रियों से बातचीत का वीडियो X पर अपने ऑफिशियल अकाउंट पर पोस्ट किया। यात्रियों ने बताया कि बस संख्या 188, 139, 164, 167 लंबे इंतजार के बाद पहुंचती है। बस संख्या 260 और 270 बंद हो गई है। एक महिला यात्री ने आरोप लगाया कि बस चालक महिलाओं को देखने के बाद भी बस नहीं रोकते हैं। अभद्र भाषा बोलते हैं। इसी तरह उन्होंने कई यात्रियों से बात की, जिसमें उन्होंने डीटीसी बसों को लेकर होने वाली परेशानियां साझा की।
दिल्ली में DTC बसों का बुरा हाल चल रहा है , लोग घंटों बस का इंतज़ार कर रहे हैं
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) November 4, 2025
Mandi House बस स्टैंड
Reality Check pic.twitter.com/uYoLr2tcqy
सुबह भी यात्रियों से की बात
सौरभ भारद्वाज आज सुबह करीब 9 बजे दक्षिण दिल्ली के चिराग बस स्टैंड पहुंच गए। यहां उन्होंने बस यात्रियों से बात की। एक यात्री ने बताया कि आनंद विहार जाने वाली बस संख्या 534 की सर्विस 40 मिनट के अंतराल पर है। बस संख्या 419 और 423 की सर्विस भी धीमी है। इस पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इन दोनों बसों की सर्विस पहले बहुत ज्यादा थी, अंबेडकर नगर से पुरानी दिल्ली तक... इस पर यात्री कहता है कि 15 मिनट हो गए... इस पर सौरभ भारद्वाज कहते हैं कि देख लीजिए उन्हें पसीना तक आ गया।
साधा निशाना, कहा- बे-बस दिल्ली
सौरभ भारद्वाज ने सुबह यात्रियों से बातचीत के वीडियो अपलोड करते हुए कैप्शन लिखा, 'बे-बस दिल्ली' उनकी इस पोस्ट पर ज्यादातर यूजर्स भी इस बात का समर्थन कर रहे हैं कि बसों की संख्या कम है, जिसकी वजह से सुबह और शाम को काफी परेशानी आती है। विशेषकर रात के समय बसों की संख्या बढ़नी चाहिए क्योंकि सर्दी बढ़ रही है।
हालांकि कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं, जो आम आदमी पार्टी पर आरोप लगा रही है कि अगर समय से बसों की मरम्मत की जाती तो बसों की कमी नहीं होती। वहीं, कुछ यूजर्स का यह भी आरोप है कि आम आदमी पार्टी के शासन में अनफिट बसें चल रही थी। बसें कम होंगी, लेकिन धीरे धीरे यह समस्या भी जल्द सुलझ जाएगी।
बता दें कि दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने रविवार को डीटीसी बसों में महिलाओं के लिए पिंक सहेली स्मार्ट कार्ड योजना लॉन्च की थी। इस स्मार्ट कार्ड की वजह से महिलाएं डीटीसी बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगी, साथ ही मेट्रो एवं परिवहन सेवाओं में भी इस्तेमाल कर सकेंगी। सीएम के इस ऐलान के बाद ही सौरभ भारद्वाज ने जमीन पर उतरकर बस यात्रियों से बातचीत की और बीजेपी पर डीटीसी बसों को लेकर हमला बोला है।
