Politics: राहुल गांधी के बाद सौरभ भारद्वाज ने 'वोट चोरी' के सबूत दिखाए, केजरीवाल को बताया 'दूरदर्शी'

आप दिल्ली के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी और चुनाव आयोग पर साधा निशाना।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा और चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाते हुए सबूत पेश किए। राहुल गांधी के इन आरोपों पर चुनाव आयोग ने भी पलटवार कर दिया। इसके बाद आम आदमी पार्टी भी कांग्रेस के समर्थन में उतर आई। आप दिल्ली के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कुछ सबूत पेश करते हुए भाजपा और चुनाव आयोग पर वोट चोरी के आरोपों को दोहराया।
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस के राहुल गांधी की प्रेसवार्ता का इंतजार था। उन्होंने सबूतों के साथ दिखाया कि कर्नाटक की एक जगह छह हजार वोट गलत तरीके से काटे गए। उन्होंने आज जो बात समझाने की कोशिश की, अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहले ऐसा मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने आज 18 सितंबर को जो बात कही, अरविंद केजरीवाल ने 9 महीने पहले दिल्ली चुनाव से दो महीने पहले सबूतों के साथ बात रखी थी। बताया था कि कुछ लोगों के नाम चुने जाते हैं और वोट कटवाने के लिए एप्लीकेशन डाल दी जाती है।
29.12.2024 को @ArvindKejriwal ने बताया कैसे उनकी विधानसभा में फ़र्ज़ी एप्लीकेशन देकर वोट काटे जा रहे हैं । pic.twitter.com/FM8Pb7cunl
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) September 18, 2025
उन्होंने कहा कि हमने कई ऐसे लोगों को बुलाया, जिनके नाम से एप्लीकेशन डाली गई थी। जब लोग सामने आए तो बताया कि उन्होंने एप्लीकेशन नहीं डाली है। हमने चुनाव आयोग से सवाल पूछा कि जब एप्लीकेशन नहीं डाली तो उनके नाम से कौन यह काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने कभी जवाब नहीं दिया। चुनाव आयोग ने न तो सीसीटीवी की फुटेज खंगालने की जहमत उठाई और न ही फर्जी एप्लीकेशन डालने वालों को पकड़ने के लिए जांच की। उन्होंने अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो वोट चोरी जैसा मुद्दा उठाते दिखाई दे रहे हैं।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल की विधानसभा में 1.48 लाख वोटर्स थे, लेकिन इनमें से 42 हजार वोटरों के नाम काट दिए गए। उन्होंने कहा कि इसके बाद भी उनका पेटा नहीं भरा तो 6100 एप्लीकेशन दे दी गई। उन्होंने कहा कि वोटर का नाम कटवाना आपराधिक मामला है, लेकिन चुनाव आयोग ने इसे कभी गंभीरता से नहीं देखा। हम बार-बार प्रेस कॉन्फ्रेंस करते रहे, लेकिन हमारी बात नहीं सुनी गई।
उन्होंने एक सूची दिखाते हुए कहा कि ये कौन से लोग हैं, जो वोट कटवा रहे थे। उन्होंने कहा कि तरुण कुमार चौटाला ने 108 लोगों के वोट कटवाने में लगे थे। ऊषा देवी ने 22 और राजकुमार ने 82 लोगों के वोट कटवाने में लगे थे। उन्होंने कहा कि ऐसी सूची लंबी है। खास बात है कि तरुण चौटाला, ऊषा देवी और राजकुमार को बुलाया तो उन्होंने इनकार कर दिया कि उन्होंने लोगों के वोट कटवाने के लिए एप्लीकेशन दी है। यह साबित करता है कि यह सोची समझी चाल है। केवल दिल्ली नहीं पूरे देश में ऐसा खेल खेला जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक बड़ी पार्टी है। उनकी बात को पूरा देश सुनता है। लेकिन, हमने भी वही मुद्दा सबसे पहले उठाया था, जो राहुल गांधी आज उठा रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि अब शायद इस मुद्दे को पूरा देश जान चुका है। उन्होंने पूर्व चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को इस मुद्दे पर जवाब मांगा है।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।
