Saurabh Bhardwaj: सौरभ भारद्वाज ने भाजपा सरकार पर बोला हमला, कूड़े के पहाड़ों से जहरीली हुई दिल्ली

Saurabh Bhardwaj took a veiled dig at the government regarding the mountain of garbage
X
सौरभ भारद्वाज ने सरकार पर कूड़े के पहाड़ को लेकर साधा निशाना
आम आदमी पार्टी के दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजोपी सरकार दिल्ली को जहरीली राजधानी बना रही है

Saurabh Bhardwaj: आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली में कूड़े के नए पहाड़ बनाए जाने को लेकर BJP सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि BJP सरकार के कूड़े के गलत प्रबंधन के वजह से दिल्ली भारत की ‘कैंसर कैपिटल’ बन रही है। इसका सीधा असर लोगों की सेहत और पर्यावरण पर पड़ रहा है। सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि भलस्वा लैंडफिल का कूड़ा किराड़ी इलाके में डाला जा रहा है। इससे वहां रहने वाले गरीब और पूर्वांचली समाज के लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि BJP सरकार इन इलाकों के लोगों को कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की ओर धकेल रही है।

AAP नेता ने कहा कि प्लास्टिक और केमिकल युक्त कूड़ा धीरे-धीरे पूरे इलाके की जमीन, हवा और भूजल को प्रदूषित कर रहा है। यह कूड़ा ट्यूबवेल के पानी को ज़हर में बदलने के लिए काफी है, जिससे पूरे क्षेत्र में बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि BJP सरकार भलस्वा लैंडफिल में कूड़ा कम दिखाने के लिए यह फर्जीवाड़ा कर रही है। कूड़े को दूसरे इलाकों में डालकर आंकड़ों में हेरफेर किया जा रहा है, जबकि असल समस्या और गंभीर होती जा रही है।

15 साल का BJP शासन

मंगलवार को “आप” मुख्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि एमसीडी में करीब 15 साल तक BJP का शासन रहा। इस दौरान दिल्ली को कूड़े के तीन बड़े पहाड़ मिले, जो आज दिल्ली के लिए कलंक बन चुके हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी इसकी जिम्मेदारी से नहीं बच सकतीं, क्योंकि वे कई बार BJP की पार्षद रह चुकी हैं। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आम आदमी पार्टी के एमसीडी में आने के बाद कूड़ा प्रबंधन को लेकर ठोस कदम उठाए गए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story