Politics on Bulldozer Action: वजीरपुर में अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर, सौरभ भारद्वाज बोले- जंतर मंतर पहुंचे

दिल्ली के वजीरपुर इलाके में चला बुलडोजर।
दिल्ली में अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर एक्शन जारी है। इसी कड़ी में आज उत्तर पश्चिम दिल्ली के वजीरपुर इलाके में अवैध अतिक्रमण को हटाया गया। अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम के समक्ष लोगों ने विरोध करने का प्रयास किया, लेकिन भारी पुलिस बल की मौजूदगी के चलते एक नहीं चली।
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वजीरपुर इलाके में अवैध अतिक्रमण किया गया। इन अवैध अतिक्रमण करने वाले लोगों को नोटिस भी दिया गया था, लेकिन उन्होंने अवैध निर्माण को नहीं हटाया। ऐसे में आज विशेष अभियान चलाकर इन अवैध निर्माण को ढहा दिया गया। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने विरोध करने का प्रयास किया, लेकिन 100 से अधिक पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में अवैध अतिक्रमण ढहाने की कार्यवाही शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई।
सौरभ भारद्वाज ने साधा निशाना
उधर, इस कार्यवाही पर आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने रोष जाहिर किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि आज फिर भाजपा सरकार के कई बुलडोजर गरीबों के घरों पर चल रहे हैं। जहां झुग्गी वहां मकान का नारा देने वाली भाजपा सरकार बताए कि इनके मकान कहां हैं?
उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा कि हजारों परिवारों के सिर पर बुलडोजर की तलवार और रोजी रोटी छिनने का खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने लोगों से अपनी आवाज बुलंद करने के लिए 29 जून को जंतर मंतर पहुंचने का आह्वान किया।
नई दिल्ली: वजीरपुर इलाके में रेलवे ट्रैक के किनारे अवैध रूप से बनी झुग्गियों को हटाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। मौके पर भारी सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। अभियान के तहत रेलवे लाइन के पास सभी अतिक्रमणों को हटाया जा रहा है। pic.twitter.com/MxzdaqJeuE
— IANS Hindi (@IANSKhabar) June 24, 2025
लोगों में भी दिखा आक्रोश
उधर, अवैध अतिक्रमण करने वाले लोगों में भी खासी नाराजगी देखी गई। लोगों का आरोप है कि पुनर्वास किए बिना ही उनके घरों को तोड़ा गया। वो सड़क पर आ गए हैं। अपने बच्चों के साथ सड़क पर कैसे गुजर बसर करेंगे। उधर, दिल्ली भाजपा ने आम आदमी पार्टी के आरोपों को खारिज करते हुए इसे घटिया राजनीति बताया है।
