ED की रेड पर AAP का तंज: ईडी के छापे में मिली हीरे की तीन अंगूठियां, सौरभ भारद्वाज ने स्वीकारा

Saurabh Bhardwaj taunt on ED raid
X

ईडी की रेड पर सौरभ भारद्वाज ने कसा तंज

प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को सौरभ भारद्वाज के ठिकानों पर छापामारी की थी। अब सौरभ भारद्वाज ने स्वीकारा है कि उनके घर से हीरे की तीन अंगूठियां बरामद हुई थी।

आम आदमी पार्टी, दिल्ली के प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की छापामारी को तीन दिन हो चुके हैं, लेकिन सियासत जारी है। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और बुराड़ी से विधायक संजीव झा ने आज फिर से ईडी पर निशाना साधा है। उधर, सौरभ भारद्वाज ने ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो छापे के दौरान मिली तीन अंगूठियों का जिक्र कर रहे हैं। लेकिन सबसे पहले बताते हैं कि आप विधायक संजीव झा ने इस बार ईडी पर क्या आरोप लगाया?

बुराड़ी से विधायक संजीव झा ने एक्स पर लिखा कि सौरभ भारद्वाज जी के यहां रेड हुई और इस दौरान ईडी ने सौरभ भारद्वाज से स्टेटमेंट बदलने का दबाव बनाया। उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी ने जब उन्हें गिरफ्तार करने की धमकी दी तभी भी उन्होंने साफ कर दिया कि गिरफ्तार करना है, तो कर लो। उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी ने परिवार को भी डराने की कोशिश की, लेकिन कोई डरा नहीं।

हीरे की तीन अंगूठियों का किया जिक्र

उधर, आप दिल्ली के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने अपने घर पर ईडी की रेड के दौरान मिली चीजों का खुलासा किया। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि ईडी अधिकारी मेरे घर की तलाशी ले रहे थे। इस दौरान एक महिला चिल्लाते हुए आई कि सर कुछ मिला गया। एक डिब्बा था और उसमें हीरे की तीन अंगूठियां थीं। अफसर ने मुझे देखा तो मैंने पत्नी को देखा। उसने कहा, आप रख लो नकली है। बोले मैं ला नहीं पाया, वरना दिखाता। उन्होंने कहा कि मैंने अफसर को कहा कि मंत्री की पत्नी भी नकली हीरे की अंगूठियां पहन रही है, इससे ज्यादा क्या शर्म की बात है।

भाजपा का भी पलटवार जारी

आम आदमी पार्टी के आरोपों पर दिल्ली भाजपा भी तीखा पलटवार कर रही है। दिल्ली भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सौरभ भारद्वाज से सवाल पूछा कि उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए किसी तरह के उपकरण या कंस्ट्रक्शन को लेकर कोई अनुमति दी थी या नहीं। उन्होंने अरविंद केजरीवाल से भी जवाब पूछा कि अपने कार्यकाल में एक भी परमानेंट हॉस्पिटल क्यों पूरा नहीं करवा सके। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का कोई भी नेता हो, फर्क यह नहीं पड़ता की चोरों की बारात में चेहरा किसका है, फर्क यह है कि पूरी बारात ही चोरों की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story