Saurabh Bharadwaj: सौरभ भारद्वाज ने इंडिया-पाकिस्तान मैच के वायरल वीडियो पर उठाए सवाल

पाकिस्तानी खिलाड़ी की विवादित हरकत।
Saurabh Bharadwaj: भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार रात हुए मैच की कुछ क्लिप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इनमें से एक में पाकिस्तानी खिलाड़ी हारिस रऊफ को कोई इशारा करते हुए देखा जा सकता है। हालांकि पक्के तौर पर यह नहीं बताया जा सकता है कि उसके इशारे का क्या मतलब है, लेकिन विपक्ष ने इसे लेकर सरकार पर निशाना साधा है। इसे शेयर करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान एक पाकिस्तानी खिलाड़ी पूरी दुनिया के सामने भारत का मजाक बना रहा है। वो जहाज गिरने वाले इशारे कर रहा है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए सौरभ भारद्वाज ने भाजपा सरकार से दो सवाल पूछे। पहले सवाल में उन्होंने पूछा कि पाकिस्तानियों को ऐसा विश्वस्तरीय मंच क्यों दिया गया? वहीं दूसरे सवाल में उन्होंने पूछा कि हमने तभी वॉकआउट क्यों नहीं किया? उन्होंने आगे लिखा कि केंद्र सरकार पर लानत है, जिन्होंने पाकिस्तान के साथ दो-दो मैच खेल कर बता दिया कि भारत-पाकिस्तान के बीच सब ठीक चल रहा है।
भारत पाकिस्तान मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ी पूरी दुनिया के सामने भारत का मज़ाक़ बना रहा है। वो भारतीय जहाज को गिराने वाले इशारे कर रहा है ।
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) September 22, 2025
पाकिस्तानियों को ऐसा विश्वस्तरीय मंच क्यों दिया गया ?
हमने तभी वॉकआउट क्यों नहीं किया ?
भाजपा की केंद्र सरकार पर लानत है । उन्होंने… pic.twitter.com/P1hONkISvP
बता दें कि सोशल मीडिया पर भारत-पाकिस्तान के मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी द्वारा की गई हरकत का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें हारिस रऊफ नाम का एक पाकिस्तानी खिलाड़ी बाउंड्री के पास खड़ा होकर कथित रुप से अपने हाथ से प्लेन के धराशायी होने का जेस्चर बना रहा है। हालांकि पीछे बैठी ऑडियंस लगातार कोहली-कोहली कहती रहती है। पाकिस्तानी खिलाड़ी की इस हरकत को लेकर विपक्षी नेता सरकार के खिलाफ जमकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।
बता दें कि रविवार शाम को एशिया कप 2025 के सुपर-4 के मुकाबले में भारत बनाम पाकिस्तान का मैच खेला गया। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। लीग चरण के बाद भारत ने सुपर-4 के मैच में भी पाकिस्तान को हरा दिया। एक सप्ताह में ऐसा दूसरी बार हुआ है कि जब भारत ने पाकिस्तान को हराया हो। बता दें कि 172 रन के लक्ष्य को भारत ने 18.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 174 हासिल कर लिया।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
