Satta Racket: सट्टा रैकेट में पार्षद समेत 8 गिरफ्तार, बीजेपी और आप के बीच जुबानी जंग शुरू

Virendra Sachdeva targeted AAP for gambler case
X

वीरेंद्र सचदेवा ने जुआ रैकेट के कारण AAP को घेरा।

Satta Racket: दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके के वार्ड नंबर 9 के पार्षद जोगिंदर सिंह उर्फ बंटी को सट्टा रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसको लेकर राजनीतिक जंग शुरू हो गई है।

Satta Racket: दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में एक अवैध सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों में आम आदमी पार्टी के मौजूदा निगम पार्षद जोगिंदर सिंह उर्फ बंटी भी शामिल है। इतना ही नहीं एक महिला भी आरोपियों की लिस्ट में शामिल है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, स्वरूप नगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक जगह पर जुआ खेला जा रहा है। कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस की टीम ने मौके पर छापा मारा।

जोगिंदर सिंह उर्फ बंटी का नाम

पुलिस के अनुसार, मौके पर से 4.35 लाख रुपए नकद बरामद हुए हैं। शुरुआती जांच में वार्ड नंबर 19 से आप पार्षद जोगिंदर सिंह उर्फ बंटी का नाम सामने आया है। उसकी भूमिका की जांच की जा रही है। कहा जा रहा है कि बंटी अपने कार्यालय में जुआ खेला रहे थे। इस मामले में पुलिस, ने पब्लिक गैम्ब्लिंग एक्ट 1867 की धारा 3 और 4 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

बीजेपी अध्यक्ष ने आप से पूछा सवाल

हालांकि इस मामले में आप पार्षद के शामिल होने के कारण इस मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस गिरफ्तारी पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अब आप नेताओं का असली चेहरा उजागर हो रहा है। उन्होंने आप मुखिया अरविंद केजरीवाल और सौरभ भारद्वाज से सवाल किया कि क्या आम आदमी पार्टी आरोपी पार्षद को निष्कासित करेगी? या इस मामले को बीजेपी की साजिश बताकर खारिज कर देगी?

आप ने बीजेपी पर साधा निशाना

वहीं इस मामले पर आप ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि बीते एक दशक से बीजेपी वाले विपक्षी नेताओं के खिलाफ झूठे मुकदमे करा रहे हैं। ऐसे में किसी भी आरोप की निष्पक्षता पर जांच यकीन करना मुश्किल है। बता दें कि पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story