Noida: सट्टा किंग के इशारे पर पति-पत्नी ने सजाई 'महफिल', पुलिस पहुंची तो उड़े होश

सट्टा किंग के खिलाफ ग्रेटर नोएडा पुलिस का बड़ा एक्शन।
दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक सट्टा किंग ने पति-पत्नी को फंसाकर ऑनलाइन गेम और जुआ खेलने के लिए उकसाया। खास बात है कि पति-पत्नी इसके लिए तैयार हो गए, जिसके बाद उन्होंने कई लोगों को हायर कर लिया। इसके बाद विभिन्न तरीकों से लोगों को चूना लगाने लगे। लेकिन, पड़ोसियों ने शक ने इस रैकेट का भंडाफोड़ कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्रेटर नोएडा के बिसरख इलाके में स्थित एक आवासीय सोसायटी में संदिग्ध लोग रह रहे हैं। इनकी संख्या आठ से दस के बीच है। सूचना पर तुरंत पुलिस ने दबिश दी तो वहां का नजारा देखकर अधिकारी हैरान रह गए।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस फ्लैट में कई पुरुष और एक महिला मेज के चारों तरफ बैठकर मोबाइल और लैपटॉप चलाते मिले। उनके पास से मोबाइल फोन, बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड और सिम कार्ड भारी संख्या में बिखरे पड़े थे। पुलिस को देखते ही उन लोगों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने कई चौँकाने वाले खुलासे किए।
पति-पत्नी चला रही थी ऑनलाइन सट्टा रैकेट
मध्य नोएडा के पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी ने मीडिया को बताया कि पूछताछ से पता चला है कि अंकित सिंह (24) और उसकी पत्नी कीर्ति सिंह (23) ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप के जरिये रैकेट चला रही थी। वे लोगों को ज्यादा मुनाफा देने का लालच देकर ठगी करते थे। उन्होंने कहा कि आरोपी पति-पत्नी समेत आठ आरोपियों को अरेस्ट किया गया है। अन्य आरोपियों की पहचान हिमांशु कुमार, चिराग जैन, प्रथम मिश्रा, हर्षित वर्मा, अंश कुमार और नितिन बाबू के रूप में हुई है। इन सभी की उम्र 20 से 23 साल के बीच की है।
सट्टा किंग 'लियो' की तलाश जारी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी पति पत्नी ने खुलासा किया है कि वे लियो के इशारे पर इस गिरोह का संचालन कर रहे थे। उन्हें लियो के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं है। वो केवल फोन पर ही उन्हें निर्देश देता था।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से 159 जाली पासबुक, 95 जाली चेक बुक, 131 फर्जी एटीएम/डेबिट कार्ड, 114 सिम कार्ड , 7 लैपटॉप, 61 मोबाइल, एक टैबलेट के साथ ही 39670 रुपये बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिसके बाद इस गिरोह से जुड़े अन्य आरोपियों तक पहुंचने में मदद मिलेगी।
