Satta King Delhi: सट्टा किंग के गुर्गे हो रहे स्मार्ट, लोगों को इन नए तरीकों से लगा रहे चूना

Satta King New formulas to cheat people
X

सट्टा किंग लोगों को ठगने के लिए नए फॉर्मूले इजाद कर रहा। 

दिल्ली में 48 घंटे के भीतर 700 से अधिक साइबर क्रिमिनल्स को अरेस्ट किया गया है। इसके बावजूद सट्टा किंग के माथे पर शिकन आना मुश्किल है। कारण यह है कि लोगों को ठगने का फॉर्मूला फेल होते ही वो नया फॉर्मूला इजाद कर लेता है। जानिये नए तरीकों के बारे में...

दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन साइबर हॉक के तहत 48 घंटे के भीतर 700 से अधिक साइबर क्रिमिनल्स को अरेस्ट किया है। दिल्ली पुलिस और इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रेटेजिक ऑपरेशन (IFSO) यूनिट के इस संयुक्त कार्रवाई के तहत 1000 रुपये के फ्रॉड का पता चला है। इसके बावजूद सट्टा किंग के हौंसलों का पस्त होना नामुममिन है। कारण यह है कि सट्टा किंग लोगों को चूना लगाने के लिए अपने गुर्गों को भी लगातार स्मार्ट बनाता रहता है।

दिल्ली में कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां सट्टा किंग ने नया तरीका अपनाकर लोगों को ठगा। जैसे ही ठगी के नए तरीके का भंडाफोड़ होता, तो लोगों को ठगने का नया तरीका इजाद कर लेता है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, ऑपरेशन 'साइबर हॉक' का टारगेट ऑर्गेनाइज्ड फ्रॉड नेटवर्क का भंडाफोड़ करना था, जो चीटिंग, फिशिंग, नकली कस्टमर केयर, इनवेस्टमेंट फ्रॉड और डिजिटल पेमेंट चोरी जैसे मामलों में संलिप्त था। पुलिस ने कहा कि आगे भी ऐसा ऑपरेशन जारी रहेगा ताकि लोगों को ठगी से बचाया जा सके।

सट्टा किंग के नए फॉर्मूले

शेयर ट्रेडिंग में मोटे मुनाफे का झांसा: दिल्ली एनसीआर में लोगों को शेयर ट्रेडिंग में मोटे मुनाफे का झांसा देकर ठगा जा रहा है। आज भी नोएडा से खबर सामने आई है कि यहां साइबर अपराधियों ने दो लोगों को निशाना बनाकर 3 करोड़ 22 लाख 25 हजार रुपये की ठगी की है। पीड़ित नोएडा के सेक्टर-11 का रहने वाला है, जो कि फैक्ट्री चलाते हैं। इसके अलावा रिटायर्ड कैप्टन से भी शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 32 लाख 25 हजार रुपये ठग लिए हैं।

फ्रॉड कस्टमर केयर सेंटर बनाकर ठगी: नई दिल्ली के तुगलक रोड थाना क्षेत्र से ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित मायाधर ने बताया कि वह 20 सालों से दिल्ली में काम कर रहा है। उसकी पत्नी ओडिशा में रहती है। उसने पत्नी को पार्सल से दवाइयां भेजी थी, लेकिन पत्नी ने बताया कि दवाइयां नहीं मिली है। जब कस्टमर केयर का नंबर तलाशने का प्रयास किया तो एक नंबर मिला। उस पर संपर्क करने पर कॉलर ने खुद को स्पीड पोस्ट कस्टमर केयर का अधिकारी बताया और ट्रैकिंग नंबर पूछा।

इसके बाद बताया कि आपका पार्सल नागपुर में फंसा है। आपको 2 रुपये का भुगतान करना होगा। छोटी रकम देखकर उन्होंने दो रुपये का भुगतान कर दिया और कुछ समय बाद 2 रुपये वापस भी आ गए। लेकिन अगले दिन खाते से 34998, 34999 और 29000 रुपये कट गए। इसके बाद अहसास हुआ कि ठगी हो गई है। इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story