दिल्लीवालों के लिए खुशखबरी: नमो भारत से सराय काले खां ISBT को जोड़ने की तैयारी, LG ने जमीन आवंटन की दी मंजूरी

एलजी वीके सक्सेना ने सराय काले खां ट्रांजिट हब के लिए जमीन आवंटित की।
Sarai Kale Khan: दिल्ली के सराय काले खां बस अड्डे के रीडेवलपमेंट के साथ ही इसे नमो भारत ट्रेन के स्टेशन से जोड़ने की मंजूरी मिल गई है। इसके लिए दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने डूसिब की 2.5 एकड़ जमीन आवंटित करने के लिए अनापत्ति पत्र देने की मंजूरी दे दी है। इस परियोजना के पूरे होने के बाद सराय काले खां दिल्ली का सबसे मल्टी ट्रांजिट हब बन जाएगा।
मल्टी ट्रांजिट हब बनेगा सराय काले खां
बता दें कि सराय काले खां को जल्द ही अलग-अलग साधनों के केंद्र के तौर पर विकसित किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, NCRTC (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम) दिल्ली मेट्रो, भारतीय रेल और ISBT से जोड़ने की तैयारी कर रहा है। इस रीडेवलपमेंट और मेट्रो स्टेशन से जुड़ने के बाद सराय काले खां दिल्ली का सबसे मल्टी ट्रांजिट हब बन जाएगा।
एलजी वीके सक्सेना ने अनापत्ति प्रमाण पत्र को दी मंजूरी
इस परियोजना में सबसे बड़ी बाधा थी, ISBT का रीडेवलपमेंट और RRTS नेटवर्क के साथ इसका एकीकरण कर पाना। इसके लिए उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 2.5 एकड़ (10,430 वर्ग मीटर) जमीन आवंटन के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र एनसीआरटीसी को देने की मंजूरी दे दी है।
सराय काले खां से इन जगहों के लिए मिलती हैं बसें
- जानकारी के अनुसार, सराय काले खां ISBT से दिल्ली के 26 रूटों पर बसें चलती हैं।
- इसके अलावा हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, हिसार, अंबाला के लिए बसें मिलती हैं। राजस्थान के जयपुर, उदयपुर और अमेर जाने वाले यात्री भी यहां से बसें लेते हैं।
- इसके अलावा उत्तर प्रदेश के नोएडा, गाजियाबाद, आगरा, कानपुर, लखनऊ आदि के लिए भी यहां से बसें का संचालन होता है।
जून तक सराय काले खां से चलेगी नमो भारत रैपिड रेल
जानकारी के अनुसार, जल्द ही दिल्ली के सराय काले खां स्टेशन से रीजनल रैपिड रेल दौड़ेगी। फिलहाल नमो भारत रैपिड रेल दिल्ली-मेरठ रेल कॉरिडोर पर मेरठ साउथ से न्यू अशोक नगर स्टेशन तक 55 किलोमीटर लंबे हिस्से पर दौड़ रही है। इस मामले में जानकारी देते हुए NCRTC के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि न्यू अशोक नगर से सराय काले खां स्टेशन के 4.5 किलोमीटर लंबे हिस्से के बीच ट्रायल 13 अप्रैल से शुरू हो चुका है। ये ट्रायल अब अंतिम दौर है। उम्मीद है कि जून में सराय काले खां स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा।
