Delhi Politics: बीजेपी पर हमलावर हुए आप नेता, सौरभ भारद्वाज और संजय सिंह ने रैली को लेकर साधा निशाना

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज और संजय सिंह।
Delhi Politics: बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में लगभग 11000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम ने जनता को संबोधित किया। रैली में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। वहीं आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने सरकारी शिक्षकों और सफाई कर्मचारियों को जबरन अपनी रैली में शामिल होने के लिए बुलाया।
इसके अलावा आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और नेता सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग आवारा कुत्तों के लिए रैली में जाने को तैयार लेकिन वे BJP की रैली में शामिल नहीं होना चाहते। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि 6 महीने में ऐसा क्या हो गया कि पीएम की रैली में जाने के लिए इनके पास कार्यकर्ता और अपने लोग नहीं हैं।
ये एक कटुसत्य है।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) August 18, 2025
लोग आवारा कुत्तों के लिए रैली में जाने को तैयार हैं लेकिन BJP की रैली में जाने को तैयार नहीं। pic.twitter.com/uKPb2JGgnb
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि लोग आवारा कुत्तों के लिए प्रदर्शन करने के लिए इकट्ठे होने को तैयार हैं लेकिन बीजेपी की रैली में जाने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कल मुख्यमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा खुद रैली स्थल पर जाकर तैयारियों का जायजा लेकर आए। उनके पास रैली में ले जाने के लिए लोग नहीं बचे। दिल्ली बीजेपी के साथ नहीं है। उन्होंने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगों ने चोरी से और वोट काटकर चुनाव जीता है। असली लोगों के वोट काटे गए और नकली लोगों के वोट बनाए गए। इन लोगों ने साड़ियां, जूते, चेन, पैसे आदि बांटकर लोगों से वोट लिए हैं।
वहीं आप सांसद ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि ये एक कटुसत्य है कि लोग आवारा कुत्तों को अपनी गली में रखने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके लिए बड़ी संख्या में लोगों की रैली निकाली जा रही है। इसके लिए लोग अपनी मर्जी से रैली में जाने को तैयार हैं लेकिन कोई बीजेपी की रैली में नहीं जाना चाहता।
