Monsoon Session 2025: कल से शुरू होगा मानसून सत्र, संजय सिंह AAP की तरफ से उठाएंगे ये मुद्दे

AAP will raise these issues in monsoon session
X

संजय सिंह मानसून सत्र के दौरान AAP की तरफ से उठाएंगे ये मुद्दे। 

मानसून सत्र 2025 की शुरुआत 21 जुलाई से होने जा रही है। आज केंद्र सरकार ने संसद को सुचारू रूप से चलाने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई है। लेकिन, विपक्ष के तेवर कड़े हैं।

संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू होने वाला है। संसद को सुचारू रूप से चलाने के लिए सरकार की ओर से आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह का कहना है कि संसद में उठाए जाने वाले मुद्दे तैयार हो चुके हैं। सर्वदलीय बैठक में भी इन मुद्दों को उठाने वाले हैं। उन्होंने पीएम मोदी से इन मुद्दों पर जवाब देने के लिए संसद में मौजूद रहने की मांग की है।

मीडिया से बातचीत में संजय सिंह ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सीजफायर पर किए गए दावे, ऑपरेशन सिंदूर और बिहार में एसआईआर जैसे अहम मुद्दे हैं, जो संसद के भीतर उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पहला सवाल देश की सुरक्षा से जुड़ा है। जिस तरह से अमेरिकी राष्ट्रपति बार-बार दोहरा रहे हैं कि उन्होंने व्यापार समझौते के नाम पर युद्धविराम कराया है, उस पर भारत सरकार को स्पष्टीकरण देना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को स्वयं आकर इस पर बयान देना चाहिए।

संजय सिंह ने आगे कहा कि वे 5 विमानों को भी गिराए जाने की बात बोल रहे हैं, जो कि उनका काम नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं संसद के भीतर यह मुद्दा उठाउंगा। साथ ही, आज की सर्वदलीय बैठक में भी इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाऊंगा।

बुलडोजर का मुद्दा भी उठाया जाएगा

संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में बुलडोजर कार्रवाई हो रही है। यह मुद्दा भी उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के गारंटी कार्ड देने के बाद यूपी, बिहार और पूर्वांचल के लोग जो छोटी दुकानें और ठेले लगाकर अपना जीवन बिताते हैं, उन्हें उजाड़ दिया गया है। संजय सिंह ने कहा कि हम राष्ट्रीय मुद्दों के साथ ही दिल्ली के भी प्रमुख मुद्दों को उठाएंगे।

सदन के अंदर और बाहर सवाल उठाएंगे

सर्वदलीय बैठक सुबह करीब 11 बजे शुरू हुई। संजय सिंह भी इस बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे। उन्होंने मीडिया को बताया कि मैंने सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे जेपी नड्डा से अनुमति लेकर किसी अन्य महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होने जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि मैंने अपनी पार्टी की ओर से जो भी मुद्दे उठाए हैं, वो सभी सर्वदलीय बैठक में भी उठाए हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार जवाब नहीं देती तो हम सदन के अंदर और बाहर सवाल उठाते रहेंगे।

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने इंडिया गठबंधन से किनारा कर लिया है। आप दिल्ली के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि आम आदमी पार्टी कांग्रेस अधीन इंडिया गठबंधन का हिस्सा नहीं है, लेकिन सभी विपक्षी दलों के साथ बेहतर समन्वय है। आगे भी इसी तरह से आम आदमी पार्टी अपने साथियों के लिए आवाज उठाती रहेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story