Sanjay Singh PC: 'मेहराज मलिक के लिए लड़ी जाएगी लड़ाई, संजय सिंह की भाजपा को चुनौती

sanjay singh
X

आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह।  

आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मेहराज मलिक की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा पर तीखा हमला बोला। कहा कि मेहराज मलिक को न्याय दिलाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।

आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डोटा से आप विधायक मेहराज मलिक के खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों को फर्जी और बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि कानून को ताक पर रखकर विधायक मेहराज मलिक पर पीएसए लगाया गया है। आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर हम मेहराज मलिक को न्याय दिलाने के लिए सड़कों से लेकर अदालतों तक लड़ाई लड़ी जाएगी।

पत्रकारों को संबोधित करते हुए संजय सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर के इतिहास में पहले ऐसे विधायक है, जिन पर पीएसए लगाया गया है। उन्होंने कहा कि हमने मेहराज मलिक के पक्ष में आवाज उठानी चाही तो नजरबंद कर दिया गया। उन्होंने कहा कि बीजेपी के प्रशासन ने मेहराज मलिक के खिलाफ एक या दो नहीं, 18 एफआईआर दर्ज की गई। 2014 से अब तक एफआईआर का जिक्र कर मेहराज मलिक को फंसाया, उन मामलों में भी जहां पुलिस ने कार्रवाई तक नहीं की।

उन्होंने कहा कि मेहराज मलिक का मामला समझेंगे तो ऐसा लगेगा कि भाजपा सरकार का प्रशासन मानो मनोहर कहानियां लिख रहा है। मेहराज मलिक के खिलाफ इसलिए कार्रवाई की जा रही है क्योंकि वे जनता की आवाज को बुलंद कर रहे थे। संजय सिंह ने कहा कि हमने अरविंद केजरीवाल जी को पूरी स्थिति की जानकारी दे दी है। फैसला हुआ है कि सड़कों से लेकर अदालतों तक मेहराज मलिक के लिए लड़ाई लड़ी जाएगी।

श्रीनगर में हुए थे हाउस अरेस्ट

बता दें कि संजय सिंह को कल यानी 11 सितंबर को श्रीनगर के गेस्ट हाउस में हाउस अरेस्ट कर लिया गया था। सीएम अमर उब्दुल्ला के पिता फारूख अब्दुल्ला उनसे मिलने गेस्ट हाउस आए, लेकिन उन्हें भी मिलने नहीं दिया। संजय सिंह ने आरोप लगाया कि यह दर्शाता है कि यहां लोकतंत्र की सरकार नहीं बल्कि तानाशाही चल रही है। उधर, आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने भी इस मामले का संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार, पुलिस और प्रशासन की भी आलोचना की थी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story