Sanjay Kapoor Property: करिश्मा कपूर के बच्चों और अपनी मां के समर्थन में उतरीं मंधीरा कपूर

Sister Mandhira Kapoor on Sanjay Kapoors Property
X

संजय कपूर की बहन मंधीरा कपूर।

Sanjay Kapoor Property: दिवंगत संजय कपूर की संपत्ति को लेकर विवाद लगातार गहराता जा रहा है। संजय कपूर की बहन मंधीरा कपूर अपनी मां रानी कपूर और करिश्मा कपूर के बच्चों के समर्थन में उतरीं।

Sanjay Kapoor Property: संजय कपूर की कंपनी सोना कॉमस्टार और उनकी संपत्ति को लेकर विवाद गहराता जा रहा था। इस मामले में आज दिल्ली हाईकोर्ट में इस मामले में सुनवाई हुई। करिश्मा और संजय कपूर के बच्चों ने अपने दिवंगत पिता संजय कपूर की 30 हजार करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी में हिस्सा मांगा। इसके बाद संजय कपूर की मां रानी कपूर ने भी अपने बेटे की कथित वसीयत की वैधता को कोर्ट में चुनौती दी। इस पूरे मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने सभी पक्षों को आदेश दिए कि वे 12 जून तक की प्रॉपर्टी की पूरी डिटेल कोर्ट में पेश करें। अब इस मामले को लेकर संजय कपूर की बहन मंधीरा कपूर स्मिथ भी अपनी मां के समर्थन में उतरी हैं।

संजय कपूर की बहन मंधीरा कपूर स्मिथ ने कहा, 'मेरी मां ने ट्रस्ट बनाने में मदद नहीं की। वो इस ट्रस्ट के बारे में नहीं जानतीं, वो अभी भी ट्रस्ट के बारे में जानने की कोशिश कर रही हैं। हम इसको लेकर अभी भी जवाब मांग रहे हैं लेकिन हमें कुछ नहीं मिल रहा है।'

परिवार में सुलह की संभावना को लेकर मधीरा ने कहा कि अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। अभी भी बहुत से सवालों के जवाब बाकी हैं। पहले इसमें सिर्फ मां होती थी और अब बच्चे भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि जब तक सारे सवालों के जवाब नहीं मिल जाते, तब तक ऐसा कुछ नहीं कहा जा सकता।

मधीरा ने कहा कि हम जो मांग रहे हैं वो हमारा अधिकार है। ये सब मेरे पिता ने बनाया। मेरे पिता ने ये सब मेरी मां के लिए बनाया। मेरे भाई ने इस बिजनेस को बढ़ाया। ऐसे में इसे परिवारों के बीच बराबर रूप से बांटा जाना चाहिए था। भाई की जिंदगी में एक व्यक्ति आया और उसने सब कुछ ले लिया। ऐसा नहीं हो सकता। देखा जाए, तो मेरी मां के सिर पर छत भी नहीं है।

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिवंगत संजय कपूर की पत्नी प्रिया कपूर को उनकी सारी संपत्तियों का खुलासा करने का निर्देश दिए हैं। इस बारे में मंधीरा कपूर ने कहा, 'वे हाई कोर्ट के इस निर्देश से काफी खुश हैं कि आखिरकार परिवार को संजय कपूर की संपत्ति के बारे में कुछ पता चल सकेगा। मैं भारत की न्याय प्रणाली पर विश्वास करती हूं और मुझे उम्मीद है कि हर चीज में अधिक स्पष्टता, अधिक दृश्यता और पारदर्शिता लाई जाएगी।'

करिश्मा कपूर के बच्चों द्वारा अपने पिता की संपत्ति में हिस्से की अपील पर उन्होंने कहा, 'मैं उनके साथ खड़ी हूं क्योंकि मुझे नहीं लगता कि अगर किसी को पता है कि वे उनके पिता हैं और ऐसे में उन्हें वसीयत का हिस्सा न बनाना गलत। इसका कोई मतलब नहीं है। इसलिए मैं उनके साथ खड़ी हूं।'

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story