Saheli Card: दिल्ली में महिलाओं को मेट्रो-बस में इस कार्ड से मिलेगी छूट, ऐसे करें आवेदन

Saheli Smart Card
X

सहेली स्मार्ट कार्ड।

Saheli Card: दिल्ली के अंदर डीटीसी और क्लस्टर बसों से यात्रा करने के लिए महिलाओं के पास एक सहेली स्मार्ट कार्ड होना जरूरी है। जानते हैं इस कार्ड को बनवाने की प्रक्रिया और जरूरी डॉक्यूमेंट के बारे में...

Saheli Card: दिल्ली में महिलाओं के लिए कई योजनाएं चलाई गई हैं। ऐसी ही एक योजना दिल्ली में फ्री बस यात्रा के लिए पहले से ही चलाई जा रही है। इसे लेकर एक नया नियम लाया गया है ताकि महिलाओं को कोई असुविधा न हो। हाल में दिल्ली सरकार ने महिलाओं के लिए सहेली स्मार्ट कार्ड जारी करने की घोषणा की है। एक अधिकारी ने बताया कि इस सहेली स्मार्ट कार्ड को नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड(NCMC) के तहत जारी किया जाएगा।

इस कार्ड को गुलाबी टिकट के विपरीत जारी किया जा रहा है। इससे केवल दिल्ली की महिलाएं डीटीसी और क्लस्टर बसों में फ्री यात्रा कर पाएगी। इस कार्ड का उपयोग महिलाएं मेट्रो से यात्रा करने में भी इस्तेमाल कर पाएंगी। जिसके लिए कार्ड को रिचार्ज और टॉप-अप करना होगा। चलिए जानते हैं इस सहेली कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?

इस कार्ड के लिए कौन कर सकता है आवेदन?

दिल्ली सरकार की ओर से कहा गया था कि यह कार्ड महिलाओं और ट्रांसजेंडर के लिए सुगम, सुरक्षित और पेपरलेस सार्वजनिक परिवहन का नया दौर शुरू होगा। इससे साफ है कि ये कार्ड दिल्ली की महिलाओं और ट्रांसजेंडर के लिए शुरू किया जाएगा। वहीं अगर आपका कार्ड खो जाता है, तो आपको इसकी सूचना जारीकर्ता बैंक को देनी होगी। वजह जानने पर बैंक द्वारा आपको शर्तों के अनुसार दूसरा कार्ड दे दिया जाएगा। इस कार्ड की मदद से 12 साल से अधिक आयु की महिलाएं और ट्रांसजेंडर को सभी डीटीसी और क्लस्टर बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। इस कार्ड के ऊपर धारक का नाम और फोटो होगा।

कार्ड के लिए क्या होनी चाहिए योग्यता?

सहेली कार्ड के आवेदक की आयु 12 वर्ष और उससे अधिक होनी चाहिए। वह दिल्ली का वास्तविक निवासी होना चाहिए। उसके पास घर के पते का वैध प्रमाण पत्र होना चाहिए।

कार्ड के लिए कैसे करें आवेदन?

कार्ड के लिए आवेदक को डीटीसी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण करना होना। इसके बाद पोर्टल पर जाकर सहभागी बैंक का चयन करें। इसके बाद चुनी गई बैंक शाखा में पूर्ण केवाईसी सत्यापन को पूरा करें। केवाईसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बैंक आवेदक के पंजीकृत पते पर इस कार्ड को भेज देगा।

जरूरी डॉक्यूमेंट कौन-कौन से हैं?

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • दिल्ली का निवास का प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज का फोटो
  • बैंक-विशिष्ट केवाईसी

अधिकारियों के अनुसार, सहेली कार्ड को काम में लाने से पहले इसे डीटीसी के ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम(AFCS) के माध्यम से सक्रिय करना होगा। फिर टॉप-अप करके कार्ड का इस्तेमाल आप अन्य परिवहन की सुविधाओं में कर सकते हैं। परन्तु इस कार्ड से केवल डीटीसी और क्लस्टर बसों में फ्री यात्रा कर सकते हैं। अधिकारियों का कहना है कि डीटीसी द्वारा कोई भी कार्ड सीधे नहीं दिया जाएगा। डीटीसी पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण पूरी तरह ऑनलाइन होगा। कार्ड चयनित बैंक द्वारा पूर्ण केवाईसी सत्यापन के बाद ही जारी किया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story