Politics: 'केजरीवाल को दिल्ली में चाहिए सरकारी बंगला', आरपी सिंह बोले- केंद्र के पास जाएं

RP Singh targets Arvind Kejriwal
X
भाजपा प्रवक्ता आरपी सिंह ने केजरीवाल पर साधा निशाना
भाजपा प्रवक्ता का कहना है कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली में बंगले की मांग करने वाली झूठी खबरें फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर केजरीवाल को सरकारी बंगला चाहिए तो केंद्र के पास जाएं न कि दिल्ली सरकार को परेशान करे।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए दिल्ली में सरकारी बंगले की मांग उठ रही है। इस मांग पर भाजपा प्रवक्ता आरपी सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के संविधान में पूर्व सीएम को सरकारी बंगला आवंटित करने का प्रावधान नहीं है। अगर केजरीवाल को सरकारी बंगला चाहिए तो उन्हें दिल्ली सरकार नहीं बल्कि केंद्र सरकार के समक्ष जाना चाहिए।

मीडिया से बातचीत में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और उनके समर्थक जानबूझकर शरारत कर रहे हैं कि पूर्व सीएम को बंगला मिलना चाहिए। यह लोगों को गुमराह करने वाली बात है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के लिए कैटगिरी होगी तो बंगला मिल जाएगा, लेकिन दिल्ली के संविधान में पूर्व सीएम को सरकारी बंगला देने का प्रावधान नहीं है। उन्होंने केजरीवाल को नसीहत दी कि अगर बंगला चाहिए तो केंद्र के पास जाना चाहिए न कि दिल्ली सरकार पर भंडा फोड़ना चाहिए।

संघ प्रमुख पर हमला करने वालों को करारा जवाब

आरएसएस प्रमुख मोहन भारद्वाज ने रिटायरमेंट को लेकर अहम बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि मैंने कभी नहीं कहा कि 75 साल की उम्र में रिटायरमेंट हो जाऊंगा और न ही मैंने किसी अन्य के लिए यह बात कही। उन्होंने कहा कि मुझे रिटायरमेंट लेना है या काम करना है, इसका फैसला संघ करता है। संघ को लगता है कि अगर उम्र ज्यादा हो, तो भी काम कर सकता है तो उसे जिम्मेदारी दे दी जाती है और जो भी जिम्मेदारी मिलती है, उसे पूरा किया जाता है।

संघ प्रमुख के इस बयान पर विपक्ष ने तंज और हमले करने का सिलसिला शुरू कर दिया था। भाजपा प्रवक्ता आरपी सिंह ने आज विपक्ष को तीखा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि किसी को भी संघ को पाठ पढ़ाने की जरूरत नहीं है। कांग्रेस को अपने नेताओं पर नकेल कसनी होगी, विशेषकर यूपी हो या बिहार, जहां कांग्रेसी नेता अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story