Munawar Faruqui: मुनव्वर फारुकी को मारना चाहती है रोहित गोदारा-गोल्डी बराड़ गैंग, जानें क्यों बने टार्गेट

Munawar Faruqui: दिल्ली पुलिस को गुरुवार को एक बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस ने स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी की सुपारी लेने वाले रोहित गोदारा-गोल्डी बराड़-वीरेंद्र चारण गिरोह के दो शूटरों को गिरफ्तार किया। उन्हें नई दिल्ली की जैतपुर-कालिंदी कुंज रोड पर एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया गया। इस एनकाउंटर में एक शूटर घायल भी हो गया। गिरफ्तार किए गए शूटर्स की पहचान राहुल और साहिल के रूप में हुई है।
दोनों शूटर हरियाणा के पानीपत और भिवानी के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि ये दोनों बदमाश आरोपी फारुकी की हत्या की साजिश रचते हुए उसे मारने की फिराक में थे। हालांकि जब उनसे पूछा गया कि वो कॉमेडियन क्यों मारना चाहते हैं, तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। हालांकि दिल्ली पुलिस को सूत्रों से पता चला है कि कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने हिंदू देवी-देवताओं पर चुटकुलों सुनाए थे और आपत्तिजनक टिप्पणी भी की थी। इसके कारण मुनव्वर फारुकी इन गैंगों के निशाने पर आ गए थे। हालांकि पुलिस की काउंटर-इंटेलिजेंस यूनिट ने दिल्ली में दो शूटरों को एनकाउंटर के बाद पकड़ लिया। हालांकि तब तक इस बात की जानकारी नहीं थी कि वे मुनव्वर फारुकी की हत्या करना चाहते हैं। इन आरोपियों को पकड़ने के बाद उनकी यह साजिश नाकाम हो गई।
गिरफ्तारी के बाद हुई पूछताछ में राहुल और साहिल ने बताया कि वे रोहित गोदारा और गोल्डी बरार गैंग के सदस्य हैं। वे गैंग के सरगना से मिले निर्देशों के बाद मुनव्वर फारुकी को निशाना बनाने दिल्ली आए थे। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी इससे पहले मुंबई और बेंगलुरु में भी मुनव्वर की रेकी कर चुके हैं। कहा जा रहा है कि बेंगलुरु में तो उन्होंने फारुकी पर एक हमले की कोशिश भी की थी लेकिन आखिरी समय में मुनव्वर फारुकी ने कार बदल दी थी, जिसके कारण उनकी वो साजिश नाकामयाब हो गई। बता दें कि रोहित और गोल्डी दोनों इस समय विदेश में हैं। वे वहीं से बैठकर गैंग को ऑपरेट करते हैं।
एक जांच अधिकारी ने बताया कि इस एनकाउंटर में पकड़ा गया शूटर राहुल घायल हो गया। वो दिसंबर 2024 में हरियाणा के यमुनानगर में हुए तिहरे हत्याकांड मामले में वांछित था। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। एनकाउंटर में इस्तेमाल किए गए हथियार और एक मोटरसाइकिल जब्त कर ली गई है।
