Rohit Godara: एनकाउंटर के बाद रोहित गोदारा ने दी धमकी, बोला- 'अंजाम की कल्पना भी नहीं कर सकते'

Rohit Godara Angry on Encounter
X

एनकाउंटर को लेकर नाराज हुआ रोहित गोदारा, दी धमकी।

Rohit Godara: हाल ही में एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग हुई। पुलिस ने फायरिंग करने वालों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। इस पर रोहित गोदारा की तरफ से धमकी दी गई है।

Rohit Godara: हाल ही में एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग हुई थी। दिशा पाटनी का ये घर उत्तर प्रदेश के बरेली में है। इस पर कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने फायरिंग करने वालों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। इस‌ पर रोहित गोदारा गैंग ने धमकी दी है।

रोहित गोदारा नाम से एक फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया गया। इस पोस्ट में लिखा गया कि उसके साथी ढेर नहीं शहीद हुए हैं। पोस्ट में लिखा गया कि अब ऐसा काम करेगा, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती। पोस्ट वायरल होने के बाद पोस्ट के साथ ही अकाउंट को भी डिलीट कर दिया गया। अब पुलिस इस अकाउंट से पोस्ट शेयर करने वाले की तलाश कर रही है।

बता दें कि गाजियाबाद में एनकाउंटर में मारे गए बदमाशों की पहचान हरियाणा निवासी अरुण और रविंद्र के रूप में हुई है। बाकी के दो आरोपी बागपत निवासी नकुल और विजय अभी भी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है। कहा जा रहा है कि मारे गए दोनों आरोपी रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ गैंग के सदस्य थे। दोनों एक-एक लाख के इनामी बदमाश थे, जिन्हें एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया।

इस एनकाउंटर के बाद फेसबुक पर रोहित गोदारा नाम के अकाउंट से धमकी दी गई,। इस पोस्ट में लिखा गया, 'राम-राम भाइयों, मैं रोहित गोदारा, आज जो एनकाउंटर हुआ है, वो बड़ा नुकसान है। बता दूं कि न्यूज चैनल वाले चला रहे हैं कि दो ढेर हुए हैं। वे ढेर नहीं हुए हैं, बल्कि शहीद हुए हैं। धर्म के नाम पर इन भाइयों ने बलिदान दिया है। कुछ तो शर्म करें। एक तरफ तुम लोग सनातन-सनातन चिल्लाते हो और दूसरी तरफ जो सनातन के लिए लड़े, उसे मार दिया जाता है। जो लोग सनातन धर्म लेकर घूम रहे हैं, वो अपनी रोटी सेंक रहे हैं। ये एनकाउंटर नहीं सनातन धर्म की हार हुई है। हिंदुस्तान में सनातन के लिए लड़ने वालों को मार दिया जाता है। अगर तुम सच्चे हो तो इंसाफ दिलाओ और शहीद भाइयों को इंसाफ दिलाओ। बता दूं कि सनातन की आड़ में धंधा चल रहा है। सभी देशवासी इससे सावधान रहें।'

पोस्ट में आगे लिखा गया कि अगर हम धर्म के लिए लड़ सकते हैं, तो हमारे शहीद भाइयों के लिए हम वो भी कर सकते हैं, जिसकी कल्पना भी नहीं कर सकते। इस एनकाउंटर में जिसका भी हाथ है, वो चाहे कितना भी पैसे और पावर वाला हो। वक्त लग सकता है लेकिन माफी नहीं मिलेगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story