Rohini Firing: दिल्ली के प्रॉपर्टी डीलर ने 'दस्तक' नहीं सुनी तो गैंगस्टर ने करा दी ताबड़तोड़ फायरिंग

rohini firing
X
दिल्ली के रोहिणी में फायरिंग केस में नया मोड़ (प्रतीकात्मक तस्वीर)
दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-24 में प्रॉपर्टी डीलर की कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग के मामले में नया मोड़ आया है। प्रॉपर्टी डीलर ने बताया कि उसे धमकियां मिल रही थी, लेकिन उसने अनसुना कर दिया था।

दिल्ली के प्रॉपर्टी डीलर की कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग से शुक्रवार शाम को रोहिणी सेक्टर-24 गूंज उठा। बदमाश कार पर अंधाधुंध फायरिंग करते रहे, लेकिन गनीमत रही कि इस हमले में कोई भी घायल नहीं हुआ है। करीब 20 राउंड की फायरिंग करने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो प्रॉपर्टी डीलर ने ऐसा चौंकाने वाला खुलासा कर दिया, जिसने पूरा मामला ही पलट दिया।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, प्रॉपर्टी डीलर ने बताया कि 26 से 29 दिसंबर के बीच एक इंटरनेशनल नंबर से व्हाट्सऐप कॉल और वॉयस मैसेज मिले, जिसमें कॉलर ने खुद को इंटरनेशनल गैंगस्टर बताते हुए मोटी रकम मांगी। कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो जान से मार दिया जाएगा।

प्रॉपर्टी डीलर को लगा कि कोई छोटा मोटा बदमाश होगा और डराने की कोशिश कर रहा होगा। इसलिए, उसने इसकी शिकायत पुलिस को नहीं दी। लेकिन, शुक्रवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे जब उसकी कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई, तब उसे अहसास हुआ कि यह फायरिंग उसी गैंगस्टर ने कराई है। उसने पुलिस से सुरक्षा की मांग की।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जिस गैंगस्टर ने धमकी दी है, वो विदेश में बैठा है। हमला करने वाले बदमाशों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। उनका कहना है कि जल्द ही आरोपियों को अरेस्ट कर लिया जाएगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story