Robert Vadra: राउज एवेन्यू कोर्ट से रॉबर्ट वाड्रा को झटका, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नोटिस जारी

Rouse Avenue Court Notice to Robert Vadra
X

राउज एवेन्यू कोर्ट ने रॉबर्ट वाड्रा को भेजा नोटिस

Robert Vadra: दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट को लेकर रॉबर्ट वाड्रा को नोटिस भेजा है। शिकोहपुर लैंड डील मामले में कुल 11 लोगों को और कंपनियों को आरोपी बनाया गया है।

Robert Vadra: दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने शिकोहपुर लैंड डील मामले में रॉबर्ट वाड्रा को झटका दिया है। कोर्ट ने ईडी द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट पर संज्ञान लेने से पहले बहस के लिए वाड्रा को नोटिस जारी किया। इस मामले में अगली सुनवाई 28 अगस्त को होगी। दरअसल, शिकोहपुर लैंड डील मामले में ईडी ने चार्जशीट दाखिल की है। इस पर संज्ञान लेने से पहले कोर्ट ने रॉबर्ड वाड्रा समेत 11 लोगों को नोटिस जारी किया। इस मामले में 28 अगस्त को राउज एवेन्यू कोर्ट में वाड्रा की तरफ से दलील रखी जाएगी।

बता दें कि जांच एजेंसी ईडी ने चार्जशीट दाखिल की। इस दौरान उन्होंने कोर्ट में कहा कि शिकोहपुर लैंड डील में मनी लॉन्ड्रिंग की गई है। इस मामले में अहम सबूत मिले हैं। ये मनी लॉन्ड्रिंग का एक अहम उदाहरण है, जिसमें अपराध की आय से अचल संपत्तियां खरीदी गई हैं। इन सबूतों से पता चलता है कि अपराध से आय हुई और उसे परत-दर-परत छुपाया गया और फिर उसका फायदा उठाया गया। कोर्ट में वकील ने दलील दी कि राउज एवेन्यू कोर्ट इस मामले की सुनवाई कर सकती है क्योंकि इस अपराध की कुछ गतिविधियां दिल्ली में भी हुईं।

बता दें कि ये पूरा मामला साल 2008 का है। तब गुरुग्राम के सेक्टर-83 के गांव शिकोहपुर में 3.53 एकड़ जमीन जमीन की खरीद फरोख्त की गई थी। ये जमीन रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी ने खरीदी थी। आरोप है कि इस डील में झूठे दस्तावेज का इस्तेमाल किया गया। साथ ही पर्सनल इंफ्लुएंस से कमर्शियल लाइसेंस भी लिया गया।

इस मामले में 1 सितंबर 2018 को गुरुग्राम पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी। अब ईडी ने 16 जुलाई 2025 को 43 प्रॉपर्टीज, जिनकी कीमत लगभग 37.64 करोड़ आंकी जा रही है, उसे अटैच किया और चार्जशीट फाइल की। ईडी ने 17 जुलाई को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में इस मामले में चार्जशीट दाखिल की। इस चार्जशीट में ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा समेत 11 लोगों और कंपनियों को आरोपी बनाया गया।

इस आरोप में रॉबर्ट वाड्रा, उनकी कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड, उनके सहयोगी केवल सिंह विरक और उनकी कंपनी ओंकारेश्वर प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड और सत्यानंद याजी भी शामिल हैं। अब कोर्ट ने रॉबर्ट वाड्रा को इस मामले में सुनवाई के लिए नोटिस भेजा है। इस मामले की अगली सुनवाई 28 अगस्त 2025 को होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story