Delhi News: दिल्ली में 30 सितंबर तक नहीं होगी खुदाई, MCD और NDMC ने जारी किया नोटिस

Road Cutting will not allowd in Delhi
X

सड़कों पर खुदाई के लिए नहीं मिलेगी अनुमति।

Delhi News: दिल्ली में 1 जुलाई से 30 सितंबर तक खुदाई कराने के लिए मंजूरी नहीं दी जाएगी। इसको लेकर MCD से लेकर NDMC तक की तरफ से नोटिस जारी किया गया है।

Delhi News: दिल्ली MCD से लेकर NDMC तक की तरफ से नोटिस जारी करते हुए कहा गया है कि 1 जुलाई से रोड कटिंग यानी खुदाई के लिए अनुमति नहीं दिया जाएगा। दिल्ली नगर निगम और नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने मानसून के दौरान संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ये निर्णय लिया है।

बता दें कि मानसून के मौसम में सड़क खुदाई के कारण समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। कई बार देखा गया है कि सड़कों पर खुदाई करने के बाद वहां गड्ढों को खुला छोड़ दिया जाता है। या खुदाई के बाद बारिश होने से मिट्टी बह जाती है और उन जगहों पर गड्ढा हो जाता है। बारिश होने के बाद इनमें जलभराव और कई और तरह की समस्याएं हो जाती हैं।

1 जुलाई से 30 सितंबर तक नहीं कर सकेंगे रोड कटिंग

इसके कारण उस इलाके के लोगों के साथ ही अन्य आने-जाने वाले लोगों को भी जलभराव और उसके कारण दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ सकता है। इस बात को ध्यान में रखते हुए 1 जुलाई से 30 सितंबर तक रोड कटिंग यानी खुदाई की अनुमति नहीं दी जाएगी।

आपातकालीन स्थिति में लेनी होगी मंजूरी

हालांकि आपातकालीन स्थिति में एनडीएमसी के चेयरमैन और एमसीडी के सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी लेकर खुदाई कराई जा सकता है। बता दें कि दिल्ली में सड़क की खुदाई का काम अलग-अलग एजेंसियों द्वारा कराया जाता है। इसमें पाइपलाइन डालना, ऑप्टिकल फाइबर, तार, केबल आदि बिछाना शामिल है। खुदाई करने के लिए एजेंसी को निर्धारित शुल्क देना होता है। बाद में इस शुल्क का इस्तेमाल सड़क मरम्मत के लिए किया जाता है।

NDMC और MCD कितनी लंबी सड़कों का करती हैं रखरखाव

नोटिस में बताया गया है कि मानसून के दौरान 1 जुलाई से 30 सितंबर तक खुदाई का काम नहीं कराया जाएगा। अगर किसी ने खुदाई के लिए एनडीएमसी से अनुमति ले ली है और अभी खुदाई का काम शुरू नहीं हुआ है, तो खुदाई नहीं की जाएगी। NDMC ने ये बयान 52 गोलचक्करों समेत 1298 किलोमीटर सड़क नेटवर्क के रखरखाव को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है। जानकारी के अनुसार, MCD 25000 किलोमीटर से ज्यादा सड़कों का रखरखाव करती है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story