Delhi Latest News: बिजली के तारों पर गिरा पेड़, करंट दौड़ने से दो युवकों की मौत

Tree fell on electric wire two youth died
X

बिजली के तारों पर पेड़ गिरने से दो युवकों की मौत।

Delhi Latest News: दिल्ली के आरके पुरम इलाके में आंधी और तेज हवा के कारण बिजली के तारों पर पेड़ गिर गया। पेड़ में करंट दौड़ गया और पेड़ के नीचे सो रहे दो युवक करंट की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई।

Delhi Latest News: दिल्ली के साउथ वेस्ट के आरके पुरम में देर रात आंधी-तूफान में एक बड़ा पेड़ बिजली के तारों पर गिर गया। इससे पेड़ में करंट आ गया। करंट की चपेट में आकर दो लोगों और एक कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचा रविंद्र और भरत के रूप में हुई है। दोनों युवक आरके पुरम सेक्टर-1 स्थित सुनील ढाबे पर काम करते थे।

वे रोजाना रात में ढाबे के बाहर खुले आसमान के नीचे सोया करते थे। देर रात जब सब सो रहे थे, इसी दौरान तेज-आंधी तूफान आया और पेड़ गिरकर बिजली के तारों में उलझ गया। पास में खुले आसमान के नीचे सो रहे दोनों युवक और पास में खेल रहा एक कुत्ता इसकी चपेट में आ गया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही आरके पुरम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बिजली की आपूर्ति बंद कराई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। शुरुआती जांच में सामने आया कि बिजली के तारों की चपेट में आए पेड़ में करंट फैल गया था। इसके कारण कुछ ही पलों में तीनों की जान चली गई।

पुलिस गंभीरता से इस मामले की जांच कर ये जानने की कोशिश कर रही है कि क्या ये हादसा किसी लापरवाही के कारण हुआ था। इस घटना के बाद से स्थानीय लोग भी सदमे में हैं। स्थानीय लोगों की प्रशासन से मांग है कि वे पेड़ों और बिजली के तारों की सुरक्षा व्यवस्था सही ढंग से बनाएं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story