Delhi Roads: 5 मिनट में पहुंच सकेंगे रिठाला से रोहिणी सेक्टर 36, जल्द ये रूट होगा सिग्नल फ्री

Traffic Light
X

ट्रैफिक लाइट

Delhi Roads: दिल्ली के भगवान महावीर मार्ग पर रिठाला नाले से रोहिणी सेक्टर-36 तक को सिग्नल मुक्त बनाने की योजना है। इसके लिए बैक-टू-बैक यू टर्न योजना का प्रयोग किया जाएगा। जल्द ट्रैफिक पुलिस इसका ट्रायल करेगी।

Delhi Roads: दिल्ली के भगवान महावीर मार्ग (रिठाला नाले से रोहिणी सेक्टर 36 तक) के सफर को सिग्नल मुक्त बनाने की योजना की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बता दें कि ये दूरी 5 किलोमीटर की है और इस बीच 4 ट्रैफिक सिग्नल लगे हुए हैं। इन ट्रैफिक सिग्नल को खत्म करने के लिए अध्ययन किया गया है।

बैक-टू-बैक यू टर्न योजना के तहत इन सिग्नलों को हटाने के लिए ट्रैफिक पुलिस को प्रस्ताव भेजा गया है। जल्द ट्रैफिक पुलिस डीडीए से अनुरोध करेगी के वे यहां ट्रायल करने के लिए बदलाव करें।

15 नहीं, 5 मिनट में तय कर पाएंगे सफर

बता दें कि इससे पहले दिल्ली की कई जगहों पर ट्रैफिक सिग्नल हटाने के लिए बैक-टू-बैक यू टर्न योजना का प्रयोग किया गया है। इससे पहले विकास मार्ग और किंग्सवे कैंप सड़क पर ये योजना शुरू की गई है। अब रिठाला नाले से रोहिणी सेक्टर 36 तक स्थित हैलीपैड तक इस योजना को लागू करने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। वर्तमान समय में इस दूरी को तय करने में लगभग 15 मिनट का समय लगता है। हालांकि ट्रैफिक सिग्नल हटने के बाद इस दूरी को तय करने में महज 5 मिनट का समय लगेगा।

बैक-टू-बैक यू टर्न योजना का होगा प्रयोग

जानकारी के अनुसार, गुरू हनुमान सोसाइटी ऑफ भारतके राष्ट्रीय महासचिव अतुल रंजीत और ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों द्वारा इस रास्ते का अध्ययन किया गया। इसमें पाया गया कि इन ट्रैफिक सिग्नलों के कारण यात्रियों का काफी समय खराब होता है। इसके बाद इन ट्रैफिक सिग्नलों को हटाकर बैक-टू-बैक यू टर्न योजना का प्रयोग करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। जल्द ट्रैफिक पुलिस इस रास्ते का ट्रायल करेगी। ट्रायल में अगर कोई परेसानी आती है, तो उसका समाधान कर व्यवस्था को स्थाई रूप से लागू किया जाएगा।

लाल बत्ती खत्म होने से फायदे

  • लाल बत्ती खत्म होने से वाहन चालकों का सफर आसान होगा।
  • वाहन चालकों का समय बचेगा।
  • वाहन चालकों के रुपए और ईंधन में बचत होगी।
  • सड़क हादसों की आशंका में कमी आएगी।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story