Cyber Crime News: रिटायर्ड इंजीनियर से 75 लाख रुपए की ठगी, विदेशी निवेश सलाहकार बताकर लगाया चूना

Cyber Crime News: हर कोई चाहता है कि वो रिटायरमेंट के बाद अपनी जिंदगी को अच्छी तरह से जिए। इसके लिए लोग इंवेस्टमेंट करते हैं। इसी तरह का सपना लेकर गाजियाबाद के एक रिटायर्ड इंजीनियर ने शेयर बाजार में इंवेस्ट करने का सोचा। हालांकि उनके इस सपने को बुरी नजर लग गई और साइबर ठगों ने उन्हें 75 लाख का चूना लगा दिया।
इस वेबसाइट के जरिए की गई ठगी
दरअसल, साइबर अपराधियों ने खुद को विदेशी निवेश सलाहकार बताया और अमेरिकी शेयर बाजार में निवेश करने का झांसा दिया। उन लोगों ने ifaxcapital.com के नाम से बनी वेबसाइट और ऐप से पीड़ित को जोड़ा। साथ ही एक डिमैट अकाउंट खुलवाया।
पहली बार में 1300 डॉलर
इसके बाद बड़ी चालाकी से निवेश की शुरुआत की गई। पहले निवेश के बाद 1300 डॉलर का मुनाफा दिखाया गया। मुनाफा देखकर पीड़ित झांसे में आ गया और उसे लगा कि निवेश करने के लिए ये एक सही प्लेटफॉर्म है। इसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे अपनी 75 लाख की जमा पूंजी निवेश कर दी।
साइबर ठगी का हुआ अहसास
इसके बाद उन्होंने अपने निवेश किए गए पैसों को वापस निकालने की कोशिश की, तो वो ऐसा नहीं कर पाए। इसके बाद उन्होंने ऐप से संपर्क करने की कोशिश की, तो कोई जवाब नहीं मिलता। इसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि उनके साथ साइबर ठगी हो गई है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर की जांच
उन्होंने तुरंत जाकर गाजियाबाद साइबर थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए ऐप, मोबाइल चौट, बैंक अकाउंट और कॉल रिकॉर्ड के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। साइबर पुलिस की तरफ से लोगों से अपील की गई है कि वे किसी भी जगह पर निवेश करने से पहले वेबसाइट और ऐप आदि के बारे में अच्छी तरह से जानकारी लें। अन्यथा उन्हें वित्तीय जोखिम उठाना पड़ सकता है।
