Delhi Old Vehicles: दिल्ली में आज से इन गाड़ियों को नहीं मिलेगा फ्यूल, पेट्रोल पंपों पर 350 टीमें तैनात

दिल्ली में आज से इन गाड़ियों को नहीं मिलेगा फ्यूल, पेट्रोल पंपों पर 350 टीमें तैनात
X

दिल्ली में पुरानी गाड़ियों को फ्यूल देने पर प्रतिबंध लगा।

Delhi Old Vehicles: दिल्ली में आज से उम्र पूरी कर चुके वाहनों को पेट्रोल-डीजल नहीं दिया जाएगा। इसे लेकर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने कहा है कि इस तरह की गाड़ियों को जब्त किया जाएगा, इसके साथ ही गाड़ियों के मालिक पर भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा।

Delhi Old Vehicles: दिल्ली में पुराने वाहनों पर सख्ती शुरू हो गई है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के आदेश पर परिवहन विभाग ने पेट्रोल पंपों पर टीमें तैनात की हैं। ये टीमें उम्र पूरी कर चुके वाहनों को जब्त करके उनके मालिकों के खिलाफ जुर्माना लगाया जाएगा। दिल्ली में 498 पेट्रोल पंपों पर इन गाड़ियों की निगरानी के लिए एएनपीआर कैमरे भी लगाए गए हैं। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के आदेश के बाद डीजल के लिए 10 साल और पेट्रोल के लिए 15 साल की समय सीमा तय की गई है। आयोग की ओर से यह फैसला दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण को कम करने के लिए लिया गया है।

पेट्रोल पंप पर 350 टीमें तैनात
दिल्ली में पुराने वाहनों यानी उम्र पूरी कर चुके गाड़ियों को लेकर आज यानी 1 जुलाई से वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CQM)के आदेश के बाद परिवहन विभाग ने ऐसे वाहनों के खिलाफ सख्ती शुरू कर दी है। विभाग ने आदेश जारी करके कहा है कि पेट्रोल पंपों पर टीमें तैनात की गई हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि इसमें ट्रैफिक पुलिस और दिल्ली नगर निगम की कुल 350 टीमें तैनात की गई हैं। पेट्रोल पंपों पर अगर उम्र पूरी कर चुके वाहनों के आने पर उन्हें जब्त कर लिया जाएगा और मालिक पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।

इन स्टेशनों पर लगे कैमरे
498 पेट्रोल पंपों पर एएनपीआर (आटोमेटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन) कैमरे लगाए जा चुके हैं। जिनमें 382 पेट्रोल व डीजल फ्यूल स्टेशन और 116 सीएनजी स्टेशन शामिल हैं। इन एएनपीआर कैमरों की मदद से उम्र पूरी कर चुके वाहन पकड़े जाएंगे।

परिवहन विभाग ने बनाई योजना
परिवहन विभाग ने दिल्ली पुलिस, यातायात पुलिस और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के कर्मियों को शामिल करते हुए योजना तैयार की है। योजना के तहत दिल्ली पुलिस के जवान 1 से 100 नंबर वाले ईंधन स्टेशनों पर तैनात रहेंगे, जबकि परिवहन विभाग 101 से 159 नंबर वाले ईंधन स्टेशनों पर 59 विशेष टीमों को तैनात किया जाएगा।

कानून का उल्लंघन करने पर कार्रवाई
परिवहन विभाग के एक सीनियर पुलिस अधिकारी का कहना है कि यातायात कर्मी गाड़ियों को जब्त कर लेंगे। इसके अलावा उम्र पूरी कर चुके मालिकों को चालान जारी किया जाए। प्रवर्तन अभियान के दौरान कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर पेट्रोल पंप पर दो से ज्यादा कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा। अभियान के दौरान कानून और व्यवस्था का उल्लंघन करने पर रोक लगाई गई है। नियम के तहत कानून का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story