Republic Day 2026: गणतंत्र दिवस की परेड देखने के लिए मात्र 20 रुपए में मिलेगी टीकट, पढ़ें पूरी डिटेल

Find out how to get tickets to watch the Republic Day parade
X

जानिए गणतंत्र दिवस की परेड देखने के लिए कैसे मिलेगा टिकट

राजधानी दिल्ली में यदि आप भी गणतंत्र दिवस की परेड देखना चाहते हैं तो अब आपको इसके लिए मात्र 20 रुपए खर्च करने की जरूरत है। जानिए कैसे बुक होगी टिकट?

Republic Day: भारत का गणतंत्र दिवस हर साल 26 जनवरी को मनाया जाता है। इस साल 2026 में यह 76 साल पूरे करेगा। इस मौके पर दिल्ली में भव्य परेड का आयोजन होगा। इसके बाद बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम भी होगा। अगर आप इन कार्यक्रमों को देखना चाहते हैं, तो टिकट बुकिंग 5 जनवरी 2026 से शुरू हो गई है। आप ऑनलाइन, ऑफलाइन या मोबाइल ऐप से टिकट खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स।

कार्यक्रम की मुख्य तारीखें

गणतंत्र दिवस परेड 26 जनवरी 2026 को होगी। इसके बाद 28 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट की फुल ड्रेस रिहर्सल और 29 जनवरी को मुख्य बीटिंग रिट्रीट का आयोजन किया जाएगा। ये सभी कार्यक्रम दिल्ली में होंगे और देश की सैन्य शक्ति,संस्कृति और परंपराओं को दर्शाते हैं।

टिकट की कीमतें और कैटेगरी

गणतंत्र दिवस परेड के टिकट दो कैटेगरी में उपलब्ध हैं। पहली कैटेगरी का टिकट 100 रुपये का है,जबकि दूसरी कैटेगरी का टिकट सिर्फ 20 रुपये में मिलेगा। बीटिंग रिट्रीट के मुख्य कार्यक्रम का टिकट 100 रुपये का है। वहीं फुल ड्रेस रिहर्सल का टिकट 20 रुपये में उपलब्ध होगा। ये कीमतें सभी के लिए समान हैं और सीमित संख्या में टिकट उपलब्ध हैं।

ऑनलाइन टिकट बुकिंग कैसे करें

अगर आप पहली बार टिकट बुक कर रहे हैं,तो रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट aamantran.mod.gov.in पर जाएं। सबसे पहले 'New User Registration' पर क्लिक करें। यहां अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और कैप्चा भरें, फिर OTP रिक्वेस्ट करें। OTP डालने के बाद 'Add Guest' ऑप्शन आएगा।

इसमें गेस्ट का नाम, जन्मतिथि, आईडी प्रूफ (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या वोटर आईडी), आईडी नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल और घर का पता भरें। आईडी प्रूफ का फ्रंट और बैक साइड अपलोड करें। फाइल साइज 300KB से कम होनी चाहिए और फॉर्मेट jpeg, jpg, png, bmp या webp होना चाहिए। इसके बाद 'Save Guest' करें। फिर परेड या बीटिंग रिट्रीट का ऑप्शन चुनें और टिकट की संख्या के अनुसार ऑनलाइन पेमेंट कर दें।

महत्वपूर्ण निर्देश

टिकट बुकिंग के समय आईडी प्रूफ पर पूरा पता होना चाहिए,वरना टिकट कैंसिल हो सकता है। कार्यक्रम में जाने के लिए ओरिजिनल फोटो आईडी साथ ले जाना अनिवार्य है। टिकट बुकिंग 5 जनवरी सुबह 9 बजे से शुरू हुई है,इसलिए जल्दी करें। ये सभी विवरण रक्षा मंत्रालय की आधिकारिक जानकारी पर आधारित हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story