Republic Day Alert: दिल्ली के इन 4 रेलवे स्टेशनों की पार्किंग 2 दिन रहेगी बंद...मेट्रो पर भी आया अपडेट

New Delhi Railway Station
X
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन।
Republic Day 2026: गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के चलते दिल्ली के स्टेशनों पर पार्किंग पर रोक रहेगी। इसके अलावा DMRC ने भी मेट्रो को लेकर अपडेट जारी किया है।

Republic Day 2026: दिल्ली में गणतंत्र दिवस के चलते रेलवे प्रशासन की तरफ से 4 बड़े रेलवे स्टेशन पर 25 और 26 जनवरी को पार्किंग जगहों को पूरी तरह से बंद करने का फैसला लिया है। आदेश के तहत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, हजरत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन और आनंद विहार टर्मिनल के सभी अधिकृत पार्किंग एरिया को बंद कर दिया जाएगा। इसके साथ ही नई दिल्ली, दिल्ली जंक्शन, हजरत निजामुद्दीन, आनंद विहार टर्मिनल और दिल्ली सराय रोहिल्ला पर सभी तरह के पार्सल लेनदेन पर रोक लगा दी गई है। वहीं DMRC द्वारा भी मेट्रो को लेकर अपडेट जारी किया गया है।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने घोषणा की है सभी मेट्रो सेवाएं 26 जनवरी को तड़के 3 बजे से शुरू हो जाएंगी। मेट्रो सेवा को 3 बजे से शुरू करने का उद्देश्य कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने वाले लोगों की आवाजाही को सुगम बनाना है। DMRC ने कहा है कि तड़के 3 बजे से सुबह 6 बजे तक सभी लाइन पर ट्रेन 15 मिनट के अंतराल पर चलेंगी। सुबह 6 बजे के बाद मेट्रो सेवाएं दिन के बाकी समय के लिए नियमित समय सारणी के अनुसार संचालित की जाएगी। DMRC का यह भी कहना है कि गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के समाप्त होने तक कुछ मेट्रो स्टेशन के गेट भी बंद रहेंगे।

इन 6 मेट्रो स्टेशन के गेट बंद रहेंगे

  • सेंट्रल सेक्रेटेरिएट मेट्रो स्टेशन।
  • उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन।
  • लाल किला मेट्रो स्टेशन।
  • जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन
  • दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन।
  • ITO मेट्रो स्टेशन।

DMRC का कहना है कि इन स्टेशनों के केवल कुछ गेटों को सुरक्षा के कारणों से अस्थायी तौर पर बंद किया जाएगा, जबकि कुछ गेट से यात्रियों को एंट्री और एग्जिट की सुविधा मिलती रहेगी।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story