Bewafa Sonam 2.0: 'बेवफा सोनम' जैसा एक और कांड, दिल्ली की सिंधु ने अपने 'राजा' को मारकर खाई में फेंका

दिल्ली की रीना सिंधु ने प्रेमी के साथ मिलकर किया पति का कत्ल।
Delhi Crime News: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड से अब तक पूरा देश दहशत में है, मुख्य आरोपी सोनम सहित उसके कथित प्रेमी राज कुशवाहा और साथियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। इस कांड की जांच अभी जारी है। इस बीच दिल्ली से राजा रघुवंशी हत्याकांड जैसा ही एक मामला सामने आया है। दिल्ली की रहने वाली रीना सिंधु ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की निर्मम हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपियों ने शव उत्तराखंड ले जाकर पहाड़ से खाई में फेंक दिया। पुलिस ने इस हत्याकांड को सुलझाते हुए आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। जानें इस पूरे मामले की दिल दहला देने वाली कहानी।
रविंदर कुमार हो गए थे लापता
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान साउथ दिल्ली के राजोकरी के रहने वाले 56 साल के रविंदर कुमार के तौर पर हुई है। ऐसा कहा जा रहा है कि जून की शुरुआत में ही रविंदर लापता हो गए थे। पुलिस ने 5 जून को उत्तराखंड से एक शव बरामद किया था। इस शव की पहचान रविंदर कुमार के रूप में हुई थी। रविंदर कुमार का शव उत्तराखंड में कोटद्वार के पास एक खाई में मिला था।
रविंदर से 20 साल छोटी सिंधु
पुलिस की FIR के मुताबिक रविंदर कुमार ने उम्र में 20 साल छोटी सिंधु से शादी की थी। सिंधु एक फिजियोथेरेपी सेंटर चलाती है। बताया जा रहा है कि इस सेंटर में कुछ साल पहले परितोष नाम का व्यक्ति इलाज कराने आया था। यहीं से सिंधु और परितोष के बीच दोस्ती हो गई और दोनों एक दूसरे से प्रेम करने लगे थे।
करोड़ों की संपत्ति का लालच
बताया जा रहा है कि मृतक रविंदर कुमार अपनी अपनी प्रॉपर्टी से हर महीने 1 लाख रूपये कमाते थे। इस बीच उन्हें चेक बाउंस मामले में दोषी भी ठहराया गया था। जिसमें उन्हें 6 महीने की जेल की सजा हुई थी। ऐसे में उन्होंने अपना 18 लाख रुपये का कर्ज चुकाने के लिए एक संपत्ति बेचने का फैसला किया, जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही थी।
आरोपी पत्नी सिंधु ने रविंदर को उनकी करोड़ों की संपत्ति को बेचने से रोकने की भी कोशिश की थी। इसी बात को लेकर रविंदर कुमार और सिंधु के बीच झगड़े होने लगे थे। इसके बाद सिंधु और परितोष ने रविंदर की हत्या करने की योजना बनाई थी। ताकि वह प्रॉपर्टी पर कब्जा कर सके।
कैसे की हत्या ?
प्लान के मुताबिक, 31 मई को सिंधु ने रविंदर को पार्टी के बहाने उत्तर प्रदेश के नगीना में प्रेमी परितोष के घर बुलाया। दोनों ने पहले रविंदर कुमार को शराब पिलाई और आरोपियों ने फावड़े से गर्दन और छाती पर वार कर रविंदर की हत्या कर डाली। पुलिस अधिकारी का् कहना है कि आरोपियों ने शव को SUV कार में डालकर रामनगर और फिर उत्तराखंड कोटद्वार ले गए और खाई में फेंक दिया। लाश को ठिकाने लगाने के बाद आरोपी कार को नोएडा के एक चौराहे पर छोड़कर फरार हो गए।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा
पुलिस का कहना है कि शुरूआती मामला सड़क हादसे का लग रहा था। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा हुआ था। कोटद्वार पुलिस के मुताबिक सिंधु उसी समय कोटद्वार में थी। तकनीकी इनपुट और सीसीटीवी फुटेज का इस्तेमाल करके पुलिस ने गायब SUV कार का पता लगाया था। पुलिस जांच में सामने आया कि सिंधू 26 मई को हरिद्वार के एक गेस्टहाउस में रुकी थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से साजिश का पर्दाफाश करने के बाद दोनों आरोपी सिंधु और परितोष को अरेस्ट कर लिया है।
- होम
- क्रिकेट
- ई-पेपर
- वेब स्टोरीज
- मेन्यू
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS