Red Fort Security: लाल किला की सुरक्षा में लापरवाही, हेड कांस्टेबल समेत 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड

लाल किला की सुरक्षा में लापरवाही।
Lal Quila Security: स्वतंत्रता दिवस में पहले लाल किला की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। इस मामले में हेड कांस्टेबल समेत 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। ये सभी पुलिसकर्मी नॉर्थ जिले में तैनात थे। इन पुलिसकर्मियों पर लाल किला की सुरक्षा में लापरवाही बरतने का आरोप है।
दरअसल, स्वतंत्रता दिवस से पहले लाल किला की सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए मॉक ड्रिल कराई गई। इसके तहत स्पेशल सेल की टीम की ओर से डमी आतंकी भेजे जाते हैं, जिनके पास डमी बम होता है।
डमी आतंकी घुसे अंदर
इस मॉक ड्रिल के दौरान एक टीम सुरक्षा व्यवस्था के लिए बाहरी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को चकमा देते हुए डमी को अंदर ले जाने में कामयाब हो गई। इस टीम ने लाल किले के एंट्री पॉइंट पर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर की दो लेयर पार करने में कामयाब हासिल कर ली। इसके बाद स्पेशल सेल ने इसकी रिपोर्ट सुरक्षा एजेंसियों और नॉर्थ जिले के डीसीपी राजा बांठिया को सौंपी। इस चूक का बड़ी लापरवाही मानते हुए 7 पुलिसकर्मियों को। सस्पेंड कर दिया गया।
बता दें कि लाल किला के अंदर और बाहर चप्पे चप्पे पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाता है। इस दौरान उन्हें बेहद सतर्कता से जांच करनी होती है, जिससे कोई भी शख्स किसी तरह की कोई छोटी डिवाइस या हथियार लेकर न जा सके।
7 police personnel, including constables and head constables, deployed for the security of the Red Fort, have been suspended due to negligence in security. The Delhi Police conducts daily drills as part of preparations for the program scheduled for 15th August. A team of the…
— ANI (@ANI) August 4, 2025
सोमवार को 5 बांग्लादेशियों को पकड़ा
डीसीपी राजा बांठिया ने बताया कि सोमवार को लाल किला की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने पांच बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है। ये सभी अवैध प्रवासी सरोजनी नगर इलाके में रह रहे थे। ये सभी दिल्ली में मजदूरी का काम करते हैं और उनकी उम्र 20-25 साल के बीच है। सोमवार को ये अवैध प्रवासी जबरन लाल किला परिसर में घुसने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने उनके पास से कुछ बांग्लादेशी दस्तावेज भी बरामद किए हैं।
