Delhi News: भारतीय सेना का हिस्सा बनें... RIMS में आवेदन प्रक्रिया शुरू, दिल्ली में होगी परीक्षा

राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज, देहरादून में सत्र 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज, देहरादून ने आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगर आप भी अपने बच्चे को भारतीय सेना, नौसेना या वायुसेना का हिस्सा बनाना चाहते हैं, तो वह आवेदन भरकर इस प्रक्रिया का पहला चरण पार कर सकता है। हालांकि, इसके बाद दूसरा चरण यानी लिखित परीक्षा बेहद अहम है। अगर इस चरण को भी पार कर लिया तो यह संस्थान आपके बच्चे को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में दाखिला के लिए योग्य बना सकता है। तो चलिये बताते हैं राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज, देहरादून में आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी तमाम डिटेल्स...
राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज में दाखिले की प्रक्रिया
राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज, देहरादून ने जुलाई 2026 में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। दिल्ली सरकार ने हाल में इसकी घोषणा की है। यह प्रवेश परीक्षा 7 दिसंबर 2025 को होगी। घोषणा के मुताबिक, यह परीक्षा दिल्ली में होनी है। दिल्ली सरकार ने इच्छुक स्टूडेंट्स को इस प्रक्रिया में शामिल होने की अपील की है। कहा है कि RIMS जुलाई 2026 सत्र के लिए rims.gov.in पर क्लिक कर आवेदन भर सकते हैं।
आयु सीमा और शैक्षणिक योग्यता
अगर एक जुलाई 2026 तक छात्र की उम्र कम से कम 11 साल 6 महीने से लेकर 13 साल तक है, तो आवेदन कर सकते हैं। यहां पढ़ाई के लिए वहीं स्टूडेंट्स योग्य माने जाएंगे, जिनका जन्म 2 जुलाई 2013 से 1 जनवरी 2015 के बीच होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो आवेदन सातवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा हो या मान्यता प्राप्त विद्यालय से 7वीं की परीक्षा पास कर चुका हो।
फीस और अंतिम तिथि
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये भरने होंगे, जबकि एससी/एसटी 555 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी/एसटी वर्ग को जाति प्रमाण पत्र भी अपलोड करना होगा। बताया गया है कि RIMS की ओर से जारी ऑफिशियल फार्म ही मान्य होंगे, फोटोकॉपी या प्रिंटेड फार्म स्वीकार नहीं होंगे। तो फिर देरी किस बात की, अगर सेना में अधिकारी बनने की चाह रखते हैं, तो इस मौके से चूकना मत। 15 अक्टूबर 2025 तक सभी आवेदन पत्र और जरूरी डॉक्यूमेंट दिल्ली शिक्षा निदेशालय के परीक्षा सेल में जमा हो जाना चाहिए।
