Rapid Rail Corridor: रैपिड रेल के 4 बड़े प्रोजेक्ट्स की तैयारी शुरू, NCR के 8 शहर होंगे कनेक्ट

Delhi News Hindi
X

दिल्ली-NCR में रैपिड रेल के 4 बड़े कॉरिडोर बनाने की तैयारी। 

Rapid Rail Corridor in Delhi: रैपिड रेल के 4 बड़े प्रोजेक्ट्स पर तैयारी शुरू कर दी गई है, जिसमें एनसीआर के 8 शहर जुड़ेंगे।

Rapid Rail Corridor in Delhi: दिल्ली-NCR में रैपिड रेल के 4 बड़े कॉरिडोर को बनाने की योजना बनाई जा रही है, जिसकी सहायता से एनसीआर के 8 शहर कनेक्ट होंगे। नोएडा से गुरुग्राम के बीच रैपिड रेल रफ्तार पकड़ रही है। नेशनल कैपिटल रीजन के ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन की ओर से हरियाणा सरकार को गुरुग्राम के इफ्को चौक से ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर तक रैपिड रेल की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR)सौंप दी गई है। हाईस्पीड रेल लिंक की दिशा में सबसे बड़ा फैसला माना जा रहा है, जिसके चलते भविष्य में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को हाईस्पीड नेटवर्क से कनेक्ट कर सकते हैं।

फरीदाबाद का बाटा चौक

प्रस्तावित रैपिड रेल प्रोजेक्ट के तहत कॉरिडोर सेक्टर 54 से गुजरेगा और फरीदाबाद के बाटा चौक से होकर आगे सेक्टर 85-86 के चौराहे की ओर से नोएडा सेक्टर सेक्टर 142-168 से गुजरते हुए सूरजपुर तक जाएगा। इस रूट पर 6 स्टेशन बनाए गए हैं। रैपिड रेल कॉरिडोर पर 15 हजार करोड़ रुपये खर्च करने की संभावना जताई गई है, जिसे हरियाणा से गुजरने वाला तीसरा नमो भारत प्रोजेक्ट माना गया है।

दिल्ली पानीपत करनाल रैपिड रूट

दिल्ली गुरुग्राम मानेसर बावल और दिल्ली पानीपत करनाल रैपिड रेल रूट पर पहले ही काम आगे बढ़ा दिया गया है, इस पर अभी केंद्र सरकार की मंजूरी का इंतजार है। वहीं दिल्ली-बावल कॉरिडोर पर 32 हजार करोड़ रुपये खर्ज हो सकते हैं। दोनों ही कॉरिडोर को सराय काले खान से शुरू करने की संभावना है, जहां से दिल्ली मेरठ रैपिड रेल का प्वाइंट है।

गाजियाबाद से जेवर एयरपोर्ट

केंद्र और यूपी सरकार भी सराय काले खान से जेवर या गाजियाबाद से जेवर एयरपोर्ट तक रैपिड मेट्रो कनेक्टिविटी की योजना बना रहे हैं। गुरुग्राम-नोएडा RRTS कॉरिडोर को दिल्ली-बावल कॉरिडोर से कनेक्ट किया जाएगा, ,जिसमें IGI एयरपोर्ट पर भी एक स्टेशन होगा। वहीं गाजियाबाद-जेवर कॉरिडोर में सूरजपुर स्टेशन होगा।

रैपिड रेल बन जाने के बाद यात्री केवल 22 मिनट में फरीदाबाद पहुंच सकेंगे, जबकि इफ्को चौक से नोएडा का सफर केवल 38 मिनट रह जाएगा। जिससे दिल्ली एनसीआर में दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर या दिल्ली-नोएडा और गुरुग्राम जैसे बड़े शहरों के बीच ट्रैफिक की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।

सरकार करेगी बैठक

NCRTC ने रैपिड रेल का कॉरिडोर एलिवेटड यानी सड़क के ऊपर बनाने की योजना बनाई है, लेकिन हरियाणा चाहती है कि गुरुग्राम में अंडरग्राउंड रूट बनाया जाए। इसे लेकर हरियाणा सरकार और दूसरे संबंधित पक्षों की जल्द बैठक होगी। हरियाणा सरकार का कहना है कि एलिवेटेड रोड से फ्लाईओवर, पुल या दूसरे तरह के निर्माण से समस्या आ सकती हैं, उन्होंने यह भी कहा कि गुरुग्राम में केवल 1-2 स्टेशनों से बात नहीं बनेगी, भविष्य में कैसे इसका विस्तार होगा, इस पर अभी से योजना बनाना जरूरी है।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story