Raksha Bandhan Gifts: रक्षाबंधन के लिए इन 5 मार्केट से करें शॉपिंग, बहन को दें डिजाइनर सूट या ज्वेलरी

Best Markets for Sisters Gift on Raksha bandhan
X

रक्षाबंधन पर बहनों के लिए तोहफे के लिए बेस्ट बाजार।

Raksha Bandhan Gifts: रक्षाबंधन पर यदि आप अपनी बहन को कुछ गिफ्ट देकर खुश करना चाहते हैं, तो आप दिल्ली की इन मार्केट में जाकर पसंदीदा गिफ्ट्स खरीद सकते हैं। यहां बेहद कम कीमत में कपड़े और ज्वेलरी मिल जाती है।

Raksha Bandhan Gifts: सावन का महीना खत्म होने को है। सावन के आखिरी दिन यानी पूर्णिमा को भाई-बहन के बंधन का प्रतीक रक्षाबंधन मनाया जाएगा। यह त्यौहार 9 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन बहन अपनी भाई की कलाई पर राखी बांधती है और भाई प्रेम स्वरूप बहन को कुछ ना कुछ गिफ्ट देते हैं। वैसे तो कहा जाता है कि राखी का त्यौहार रक्षा का प्रतीक होता है। कहते हैं भाई अपनी बहन को जीवन भर उसकी रक्षा करने का वचन देता है। हालांकि राखी बंधवाने के बदले अब गिफ्ट्स का चलन है।

ऐसे में इस दिन हर बहन उम्मीद करती है कि उसका भाई उसे कुछ न कुछ गिफ्ट करेगा। अगर आप भी अपनी बहन के लिए कोई खास उपहरा लेना चाहते हैं और आपका बजट कम है, तो आप दिल्ली के इन बाजारों से कम कीमत में खरीदारी कर बहन को ढेर सारे तोहफे देकर खुश कर सकते हैं। इस खास मौके पर आप गिफ्ट में डिजाइनर कपड़े, ज्वेलरी आदि भी दे सकते हैं। कपड़े की खरीदारी के लिए आज हम आज कुछ स्पेशल मार्केट बता रहे हैं। यहां से आपको काफी सस्ते रेट में अच्छे डिजाइनर कपड़े मिल जाएंगे।

सरोजिनी नगर मार्केट

दिल्ली का सरोजनी नगर मार्केट अफॉर्डेबल और ट्रेंडी कपड़ों के लिए फेमस है। इस मार्केट में आपको अच्छे फैब्रिक में डिजाइनर कपड़े काफी उचित दामों में आसानी से मिल जाएंगे। यहां आपको सिर्फ कपड़े ही नहीं आभूषण, पर्स और दूसरे तरह के गिफ्ट्स भी बेहद कम कीमत में मिल जाएंगे।

चांदनी चौक

दिल्ली का चांदनी चौक भी कपड़ों के लिए काफी फेमस है। यहां से आप अपनी बहन के लिए एथनिक कपड़े जैसे- साड़ी, सूट, लहंगा आदि खरीद सकते हैं। इस मार्केट में बहुत सुंदर-सुंदर साड़ी और सिले सिलाये सूट या सूट के कपड़े आसानी से मिल जाते हैं।

सदर बाजार

सदर बाजार में हर सामान आसानी से उचित और कम कीमत में मिल जाता है। सूट, साड़ी और अन्य कपड़ों के साथ यहां से आप कोई भी सामान सही दामों में ले सकते हैं। यहां आपको घर की सजावट के लिए, महिलाओं के लिए आभूषण, कपड़े, मेकअप का सामान समेत हर तरह के गिफ्ट्स मिल जाएंगे। इस तरह आपको यहां कम कीमत में ज्यादा ऑप्शन मिल जाएंगे। अगर आप चाहें तो यहां से खई कपड़े खरीदकर गिफ्ट हैंपर तैयार कर बहन को दे सकते हैं।

लाजपत नगर

दिल्ली का लाजपत नगर मार्केट ट्रेंडी कपड़ों के लिए जाना जाता हैं। इस मार्केट से आप प्लाजो कुर्ता, फ्रॉक सूट या फिर शरारा जैसे कपड़े खरीदकर आप अपनी बहन को गिफ्ट कर सकते हैं। यहां से आप डिजाइनर साड़ी भी खरीद सकते है।

करोल बाग मार्केट

रक्षाबंधन पर यदि आप अपनी बहन को कुछ गिफ्ट देकर खुश करना चाहते है। तो दिल्ली की करोल बाग मार्केट भी एक अच्छा ऑप्शन है। इस मार्केट में जाकर आप अपनी के मनपसंद कपड़े खरीद सकते है। यहां पर कम दामों में अच्छे और डिजाइनर सूट या साड़ी मिल जाते है।यह मार्केट फेस्टिव शॉपिंग के लिए फेमस है। यहां पर ब्रांड्स से लेकर लोकल डिजाइनर कपड़े आसानी से मिल जाते है। वैरायटी वाली साड़ियों की खरीददारी के लिए आप गफ्फार मार्केट भी जा सकते है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story