Ghaziabad Traffic Jam: गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में खत्म होगी जाम की समस्या, इन जगहों पर बनेंगी 5 सड़कें

5 roads will be built in Ghaziabad
X

प्रतीकात्मक तस्वीर।

Ghaziabad Traffic Jam: गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में जाम की समस्या को खत्म करने के लिए GDA की ओर से 5 सड़कों का निर्माण किया जाएगा। इसमें आउटर रिंग रोड भी शामिल है।

Ghaziabad Traffic Jam: गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में जाम की समस्या को खत्म करने के लिए योजना बनाई गई है। इसके लिए गाजियाबाद डेवलपमेंट अथॉरिटी (GDA) राजनगर एक्सटेंशन में 5 सड़कें बनाएगा। इसमें आउटर रिंग रोड भी शामिल है। इनके बनने के बाद इस एरिया में आने-जाने के लिए कई रास्ते हो जाएंगे, जिससे मेन रोड पर ट्रैफिक कम होगा। बता दें कि गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में 63 सोसायटियां बनी हुई है, जिनमें 1.5 लाख से ज्यादा आबादी रहती है।

यहां पर एक मेन रोड है, जो जीटी रोड से होते हुए एलिवेटेड से दिल्ली-मेरठ रोड को जोड़ता है। इस रोड से गाजियाबाद, मुरादनगर और मोदीनगर से हिंडन एयरफोर्स और एलिवेटेड रोड के जरिये दिल्ली और नोएडा आने-जाने वाले वाहन चालकों की संख्या ज्यादा रहती है, जिससे इस रास्ते पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ जाता है।

जाम खत्म करने के लिए बनेंगी 5 सड़कें
गाजियाबाद में इस रास्ते पर ट्रैफिक का दबाव कम करने के लिए राजनगर एक्सटेंशन में 5 से ज्यादा सड़कें बनाई जाएंगी। इन सड़कों को वैकल्पिक मार्ग के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। इसको लेकर GDA उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं। वहीं, अब आउटर रिंग रोड को 60 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा, जिसके लिए जोनल प्लान तैयार किया गया है।

बता दें कि इससे पहले साल 2018 में इस रिंग रोड को सर्कुलर प्लान के तहत 45 मीटर चौड़ा बनाने की योजना बनाई गई थी। इसके लिए मंगलवार यानी 10 जून को GDA के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और पिलर लगाने के स्थान भी चिह्नित किए। इसके अलाइनमेंट में बदलाव होने के बाद ज्यादा जमीन की जरूरत पड़ेगी, जिसके लिए किसानों की सहमति से भूमि ली जाएगी।

कहां पर बनेंगी सड़कें?
जानकारी के मुताबिक, राजनगर एक्सटेंशन में एक 2.7 किमी मीटर लंबी हम तुम रोड बनाई जाएगी। इसकी चौड़ाई 24 मीटर चौड़ी होगी, जो आउटर रिंग रोड को मेरठ रोड से जोड़ेगा। इसका निर्माण GDA द्वारा किया जाएगा। बताया इसके बनने से दिल्ली-मेरठ रोड से वाहन राजनगर एक्सटेंशन के मेन रोड सड़क की जगह इस सड़क का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। वहीं, सिकरोड गांव के पीछे एक 900 मीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिस पर करीब 19.76 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

इसके अलावा 2 अन्य सड़कें भी बनाई जाएंगी, जिनकी चौड़ाई 18 मीटर होगी। इनमें से एक रोड 930 मीटर लंबी होगी, जो बंधा रोड से नूरनगर गांव को जोड़ेगी। इस पर लगभग 2.42 करोड़ रुपये खर्च होंगे। वहीं, 18 मीटर चौड़ाई की दूसरी सड़क को रिवर हाइट्स हाई-राइज कॉम्प्लेक्स के पीछे से जोड़ा जाएगा। इसकी लंबाई 320 मीटर होगी, जिसमें करीब 1.4 करोड़ रुपए की लागत आएगी।

यहां पर 1 किमी लंबी सड़क तैयार
वहीं, दूसरी ओर GDA ने एक किमी लंबी सड़क का निर्माण कर दिया है, जो चार्म्स कैसल से क्लासिक रेजीडेंसी तक जाता है। इससे यहां के आसपास रहने वाले लोगों को काफी फायदा मिलेगा। जानकारी के मुताबिक, इस पर 2.18 रुपए खर्च किए गए हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story