Raja Raghuvanshi Murder: राजा रघुवंशी हत्याकांड में 5 के खिलाफ 790 पेज की चार्जशीट, सोनम को बनाया मुख्य आरोपी

राजा रघुवंशी हत्याकांड में चार्जशीट दाखिल।
Raja Raghuvanshi Murder Case: देश के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस ने 790 पेज की चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट में राजा की पत्नी सोनम मुख्य आरोपी है। बता दें कि राजा रघुवंशी की हत्या करने के लिए सोनम ने राज के साथ मिलकर साजिश रची थी। पुलिस ने राज, आकाश, आनंद और विशाल को भी इस मामले में आरोपी माना है। इन सभी पर हत्या, सबूत मिटाने और आपराधिक साजिश करने के आरोप लगे हैं।
राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी। 23 मई को दोनों हनीमून के लिए गए मेघालय गए थे, जिसके बाद राजा लापता हो गए थे। पुलिस ने 2 जून को राजा का शव बरामद किया था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सोनम को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस जांच में सामने आया था कि सोनम ने राज के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था।
इन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
इस मामले में राज, आकाश राजपूत, आनंद कुर्मी और विशाल सिंह चौहान को मुख्य आरोपी बनाया गया है। मेघालय पुलिस ने सोहरा उप-मंडल न्यायालय में 790 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। फिलहाल ये सभी आरोपी जेल में हैं। इन सभी पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (I) (हत्या), 238 (a) (अपराध के सबूतों को गायब करना), और 61 (2) (आपराधिक साजिश) के तहत आरोप लगाए गए हैं।
राजा रघुवंशी हत्याकांड | गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों के खिलाफ 790 पृष्ठों का आरोपपत्र, पर्याप्त भौतिक साक्ष्य और संलग्नक के साथ, मेघालय के शिलांग में सोहरा उप-मंडल न्यायालय के प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में दायर किया गया। pic.twitter.com/kHYm5x9AZl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 6, 2025
गाजीपुर से सोनम को किया था गिरफ्तार
पुलिस को मामले की जांच के दौरान सोनम की लोकेशन 9 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मिली थी, जिसके बाद उसे अरेस्ट कर लिया था। बताया जा रहा है कि घटनास्थल से सोनम करीब 1,200 किलोमीटर दूर थी। सोनम ने इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए 3 अन्य लोगों को भी अपने साथ शामिल किया था।
26 जून को मेघालय पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक देशी पिस्तौल, दो मैगजीन और कुछ कारतूस बरामद किए थे। पुलिस का कहना था कि राजा की पत्नी के प्रेमी राज कुशवाहा ने यह सामान दूसरे हत्या के प्रयास के लिए खरीदा था। अगर किसी कारण से पहला प्लान असफल हो जाता, तो इसका इस्तेमाल किया जाता।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।
